जालंधर (ब्यूरो): पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर 10 लाख रुपए का सोना अपने शरीर में छिपाकर एयरपोर्ट पर पहुंचा था। आरोपी की पहचान जालंधर के गुरमेल सिंह के तौर पर हुई है। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, गुरमेल सिंह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में दुबई से अमृतसर पहुंचा था। उसने सभी सिक्योरिटी चेक, मेटल डिटेक्टर व फिजिकल तलाशी को पार कर लिया, लेकिन जब वह एक्स-रे से गुजरा तो कस्टम को उस पर शक हो गया। उसके शरीर में कुछ अटपटा सा दिखाई दिया। इसके बाद गुरमेल को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी गई।
गुदा में पेस्ट बनाकर छिपाया था सोना
गुरमेल सिंह ने सोने को अपनी गुदा में छिपा रखा था। उसने सोने की पेस्ट बना रखी थी, ताकि किसी भी एयरपोर्ट पर कोई भी मेटल डिटेक्टर उसे पकड़ ना सके, लेकिन एक्स-रे में वह पकड़ा गया। आरोपी ने सोने की पेस्ट को कैप्सूल में छिपा कर अपनी गुदा में डाला था। जिसका कुल भार 188 ग्राम था।
10 लाख रुपए का सोना जब्त
पकड़े गए सोने की इंटरनेशनल मार्केट में वेल्यू तकरीबन 10 लाख रुपए आंकी जा रही है, जिसे जब्त कर लिया गया है। कस्टम विभाग इससे पहले भी की गई तस्करी के बारे में जानना चाहती है।