जालंधर(ब्यूरो): एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के 3 विद्यार्थी दिगागना कुंडल, निसार अख्तर गुल एवं आस्था आनंद ने दो पंजाब बटालियन NNC एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जो कि DAV इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में आयोजित हुआ था उसमें भाग लिया प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने 10 दिवसीय शिविर में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने सुविधादायक जीवन को छोड़कर अन्य गतिविधियों में भाग लेकर ही आप अपने व्यक्तित्व का सर्वागींण विकास कर सकते हो।
दिगागना कुण्डल, निसार अख्तर गुल एवं आस्था आनंद ने इस शिविर के बारे में अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि, हमने डॉ नीरज कत्याल के निर्देशन में लगाये इस शिविर में अपने जहां एक तरफ अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति, हार ना मानने की ज़िद और सभी के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए मैत्री भाव को जीवन में उतारा, वहां दूसरी तरफ हमने यह भी सीखा कि अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलते ही हम अपने आत्मविश्वास को भी बढ़ा सकते हैं और अपने भीतर छिपी प्रतिभा को तलाश एवं तराश सकते हैं। एनसीसी कैंप के सभी अधिकारियों का सहयोग पूर्ण है। हमारे लिए बहुत सुखदायी रहा।