जालंधर(ब्यूरो) इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, रॉयल वर्ल्ड स्कूल ने 2021 – 22 की सी.बी.एस.ई द्वारा घोषित 10वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। 38 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक 101 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक व 207 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।
ग्रीन मॉडल टाउन की अनन्या कपूर 99% अंक लेकर प्रथम, दाक्षी शुक्ला व शिखर महाजन 98.4% अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहे जबकि भव्या खोसला 98.2 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही।
लोहारां ब्रांच की मौसमी 98.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रही, जेसिका 97.6 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर तथा वरदान सेठ 97.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। I
रोयल वर्ल्ड स्कूल से सहजबीर 91.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रही तनप्रोत 90.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर व योनिशा .4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही।
अंग्रेजी विषय tilde4 कुल 5 विद्यार्थियों ने अधिकतम अंक 100 प्राप्त किए, गणित में 4, साइंस में 7, सामाजिक विज्ञान में 4 व पंजाबी विषय में 2 विद्यार्थियों ने अधिकतम 100 अंक प्राप्त किए।
प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल (जोएमटी) शालू सहगल (लोहारां), मीनाक्षी शर्मा (रॉयल वर्ल्ड) ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें व उनके अभिभावकों को बधाई दी।
इनोसेंट हार्टस के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।