You are currently viewing आज सिमरजीत बैंस की कोर्ट में पेशी वेरका मिल्क प्लांट मामले में मिला था 1 दिन का रिमांड दुष्कर्म केस में जा सकते जेल

आज सिमरजीत बैंस की कोर्ट में पेशी वेरका मिल्क प्लांट मामले में मिला था 1 दिन का रिमांड दुष्कर्म केस में जा सकते जेल

जालंधर (ब्यूरो): लुधियाना के पूर्व MLA सिमरजीत सिंह बैंस को आज कोर्ट में पेश किया जाना है। बैंस का कल वेरका प्लांट मामले मामले में एक दिन का रिमांड मिला था, जो आज पूरा हो रहा है। इसके चलते कोर्ट में पेशी है। बैंस दुष्कर्म मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल जा सकता है।

कल सिमरजीत बैंस को थाना डिविजन नंबर 6 की पुलिस दुष्कर्म मामले में कोर्ट में पेश करने लाई थी। कोर्ट ने बैंस को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज देने के आदेश दे दिए, लेकिन थाना सराभा नगर की ओर से दर्ज किए गए वेरका मिल्का प्लांट में अनाधिकृत रूप से घुसने पर बैंस व उनके कुछ साथियों पर मामला दर्ज किया गया था।

उस मामले में पुलिस को एक दिन का रिमांड मिल गया था, जो आज खत्म हो गया है। बता दें कल करीब 3 अलग-अलग मामलों में बैंस की पेशी लुधियाना अदालत में हुई थी। पिछली 11 जुलाई से अभी तक पुलिस ने करीब 4 बार सिमरजीत बैंस का अदालत से रिमांड लिया है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। बैंस सहयोग नहीं कर रहा।पुलिस महिला से दुष्कर्म मामले में कोई सबूत जुटाने में अभी तक फेल साबित हुई है। वहीं बैंस ने भी पुलिस के सामने कोई राज नहीं खोले हैं। चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सुमित मक्कड़ के आदेश पर धारा 174ए के तहत सिमरजीत सिंह बैंस पर मामला दर्ज किया गया है। बैंस कई मामलों में आरोपी है और अब सभी की जांच शुरू हो गई है। 52 वर्षीय सिमरजीत सिंह बैंस और उनके समर्थकों के खिलाफ 12 जून 2018 को लुधियाना के सराभा नगर पुलिस स्टेशन में धारा 353,186, 451, 149 और 506 के तहत वेरका मिल्क प्लांट में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने, कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करने आदि की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।

वेरका मिल्क प्लांट के महाप्रबंधक हरमिंदर सिंह संधू ने सिमरजीत बैंस और उनके समर्थकों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। बैंस ने कम फैट और सॉलिड नॉट फैट (एसएनएफ) दूध सप्लाई करने का आरोप लगाते हुए फिरोजपुर रोड स्थित वेरका मिल्क प्लांट का औचक निरीक्षण किया था।