You are currently viewing एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स में छात्रों ने सीखी “एंकरिंग और स्टेज क्राफ्ट” की कला

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स में छात्रों ने सीखी “एंकरिंग और स्टेज क्राफ्ट” की कला

जालंधर(ब्यूरो): ए. पी. जे. कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालन्धर के जर्नलिज़्म एंड मास कम्यूनीकेशन एवं थियेटर एंड स्टेज क्राफ्ट विभाग के संयुक्त प्रयास से एंकरिंग एंड स्टेज क्राफ्ट विषय पर तीन सप्ताह की स्किल इन्हांसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने अपने हुनर को तलाशने एवं तराशने के लिये जहाँ एक तरफ टी.वी. एवं स्टेज पर विभिन्न कार्यक्रमों के अनुरूप मंच संचालन की तकनीक को जाना वहाँ दूसरी तरफ स्टेज पर जाने के लिये प्रोग्राम के अनुरूप वेशभूषा, के के मेकअप का क्या महत्त्व है यह भी जाना।

प्राचार्य डॉ नीरजा ठींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के दौर में बहुमुखी प्रतिभा वाले विद्यार्थी ही जीवन में सफलता को प्राप्त कर सकते हैं, विभिन्न क्षेत्रों से संबंध रखने वाला युवापीढ़ी आज सोशल मीडिया में भी आडियो एवं वीडि‌यो के माध्यम से अपनी कला को प्रदर्शित कर रही है और उसके लिये एकरिंग, भावाभिव्यक्ति एवं विषय के अनुरूप बात कहनी बहुत जरूरी है और करिंग एवं स्टेज क्राफ्ट स्किल इन्हासमेंट की कक्षाऐं निश्चित रूप से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रही है।

विजय शायर, मैडम आशिमा सोफ्त एवं मैडम सुरभि टंडन के ने विद्यार्थियों को औपचारिक, अर्द्ध औपचारिक एवं कार्यक्रम की माँग के अनुसार अनौपचारिक मंच संचालन का अन्तर समझाया विद्यार्थियों को स्टेज डिजाइन, प्रकाश का महत्त्व, मेकअप एवं वेशभूषा की सार्थकता के बारे में समझाया। किसी कार्यक्रम में निर्माता की क्या भूमिका होती है उस सारी प्रक्रिया से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया।