You are currently viewing जालंधर ट्रैफ़िक पुलिस ने दो बसों का काटा चालान ,गलत दिशा में खड़ी थी बसे

जालंधर ट्रैफ़िक पुलिस ने दो बसों का काटा चालान ,गलत दिशा में खड़ी थी बसे

जालंधर(ब्यूरो) आज जालंधर पी ऐ पी चौक पर पेरिवेट बस के ज़्यादा देर तक और गलत दिशा में खड़े होने पर जालंधर ट्रैफ़िक पुलिस ने दो बसों का चालान काटे।

इस कि जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह ने बताया के जालंधर पुलिस के कमिश्नर श्री संधू जी के दिशा निर्देश के अनुसार जो भी ट्रैफ़िक नियमोँ कोतोड़ता हैं उस का चालान कटे जाएंगे।

सुखजिंदर सिंह ने बताया के ये बस जालंधर से अमृतसर जा रही थी। दूसरी बस प्यार बस जो कि लोकल बस हैं वो भी जालंधर से अमृतसर जा रही थी। साथ ही उन्होंने ने लोगों से अपील भी की सभी ट्रैफ़िक नियमों की पालना करे।