You are currently viewing जालंधर में नकोदर चौक के पास हुआ सड़क हादसा, एक व्यक्ति की मौत

जालंधर में नकोदर चौक के पास हुआ सड़क हादसा, एक व्यक्ति की मौत

जालंधर(ब्यूरो) लाल रतन सिनेमा के नजदीक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक कूड़ा लेकर जा रही एक रेहड़ी से टकरा गई। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा था कि युवक नशे की हालत में बाइक चला रहा था और ओवर स्पीड के चलते यह हादसा हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही नकोदर चौक के पास तैनात पीसीआर टीम समेत थाना चार की पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसके बाद मृतक युवक का शव सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया। थाना चार के प्रभारी कमलजीत सिंह का कहना है कि एक्सीडेंट को लेकर जांच जारी है। उन्होंने कहा पीड़ित पक्ष की तरफ से दी गई स्टेटमेंट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।