You are currently viewing AAP सरकार के रडार पर पूर्व CM चन्नी,142 करोड़ की ग्रांट बांटने की जांच, 60% ग्रांट अपनी विधानसभा को ही दी थी

AAP सरकार के रडार पर पूर्व CM चन्नी,142 करोड़ की ग्रांट बांटने की जांच, 60% ग्रांट अपनी विधानसभा को ही दी थी

जालंधर(ब्यूरो): पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के रडार पर अब पूर्व CM चरणजीत चन्नी भी आ गए हैं। चन्नी के CM रहते 142 करोड़ की ग्रांट आई थी। जिसे सिर्फ रोपड़ जिले में ही बांट दिया गया। इसमें भी 60% ग्रांट अकेले चन्नी के विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब को दी गई। इस ग्रांट का इस्तेमाल कहां हुआ, इसकी जांच के लिए CM भगवंत मान की सरकार ने स्पेशल जांच कमेटी बना दी है। वहीं चन्नी इस वक्त देश से बाहर हैं, इसलिए इस पर उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

3 सीटों पर बांटा पूरा पैसा, रिकॉर्ड कब्जे में, पंजाब निर्माण प्रोग्राम के तहत सरकार को यह 142 करोड़ की ग्रांट मिली थी। जिसे चमकौर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब और रोपड़ में बांट दिया गया। AAP सरकार की बनाई जांच टीम ने तीनों जगह के ब्लॉक डेवलपमेंट एवं पंचायत अफसर (BDPO) ऑफिस का रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया है।

जांच के एंगल: किस काम के लिए जारी हुई, कहां खर्च की गई? सूत्रों के मुताबिक मान सरकार इस बात की जांच करवा रही है कि पूर्व सीएम चन्नी की सरकार ने यह ग्रांट किस काम के लिए जारी की थी। वह काम हुआ भी या नहीं?। यह ग्रांट किस काम पर खर्च की गई?। कहीं ग्रांट जारी करने और खर्च करने के काम अलग-अलग तो नहीं?। हालांकि सरकार की तरफ से इसको लेकर औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा है।