You are currently viewing सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पूर्व मंत्री का भतीजा 7 दिन पुलिस रिमांड पर संदीप काहलों ने मानसा भेजे थे 3 शूटर

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पूर्व मंत्री का भतीजा 7 दिन पुलिस रिमांड पर संदीप काहलों ने मानसा भेजे थे 3 शूटर

जालंधर (ब्यूरो): पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के भतीजे संदीप काहलों को कोर्ट ने 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। थाना सलेम टाबरी में काहलों पर पहले से दर्ज मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के साथ 115 (हत्या की साजिश रचना) और 120बी (आपराधिक साजिश) को शस्त्र अधिनियम में जोड़ा गया है। पुलिस ने काहलों को 30 जून को गिरफ्तार किया गया था। इसी ने ही मानसा में 3 शूटर भेजे थे।

वहीं संदीप के घर फतेगढ़ चूड़ियां में रविवार को पुलिस ने छापामारी की थी। इस दौरान पुलिस को दो विदेशी पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद हुए थे। आरोपी काहलों ने पुलिस को बताया था कि उसका बचपन का दोस्त रणजीत उसी के पास रहता है।

रणजीत की जग्गू भगवानपुरिया से काफी नजदीकियां है। रणजीत और जग्गू उसी की हवेली में हथियार रखते रहे हैं। जब उन्हें जरूरत होती थी तो आरोपी उसकी हवेली से हथियार ले जाते। उसके बाद फिर से हथियार हवेली में रख देते।

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद संदीप भी अंडरग्राउंड हो चुका था और लुधियाना में रिश्तेदार के घर छिप कर रह रहा था। संदीप ने ही शूटरों को हथियार मुहैया करवाए थे। साथ ही आरोपी मनदीप सिंह, तूफान और मनप्रीत सिंह को अपनी कोठी में ठहराया था। संदीप ने ही अमृतसर के घोड़ों के व्यापारी सतबीर को 315 बोर का पिस्तौल भी दिया था। संदीप काहलों बीडीपीओ की पोस्ट पर तैनात था।

पुलिस के मुताबिक, संदीप काहलों को 7 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड में आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि उसने जो शूटर मानसा भेजे थे, उनसे उसका संपर्क किसने करवाया था। वहीं संदीप की क्या दुश्मनी मूसेवाला से थी, जो उसने कत्ल कांड में शूटर को पनाह देकर मानसा पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि तीन शूटरों में से मनी रइया और तूफान के नाम तो पुलिस को संदीप ने बता दिए, जो भगौड़े हैं, लेकिन तीसरा शूटर अभी पुलिस की नजर से बाहर है। जल्द ही तीसरे शूटर को लेकर भी खुलासा होगा।