जालंधर (ब्यूरो): ए पी जे कॉलेज ऑफ पाइन आर्टस जालंधर के चार विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर आकर मैडल हासिल किये प्राचार्य (डॉ.) नीरजा ढींगरा ने बी वॉक साउंड टैकॉलेजी 6th समेस्टर के परमिन्द्र सिंह , बी वॉक ईकॉमर्स एंड डिजीटल मार्केटिंग 6th समेस्टर के गरिन्द्र सिंह बी . बॉक कांटैम्प्रेरी फार्मस ऑफ डास की विभूति शर्मा तथा एमवॉक थियेटर एंड टैलीविजन 4th समेस्टर की यशिका को मैडल प्रदान करते हुए बधाई दी तथा उन्हें उनके सुखद एवं सफल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
डॉ नीरज ढींगरा ने विद्यार्थियों को कहा कि नि:संदेह आपने कठिन परिश्रम करके ही इस मुकाम को हासिल किया है और ज़िन्दगी में निरन्तर बुलंदिओ को छूने के लिये कड़ी मेहनत और लग्न का कोई और विकल्प नहीं होता और मुझे विश्वास है कि आप इसी तरह जीवन पथ पर अग्रसर रहते हुए कॉलेज को गौरवान्वित करते रहेंगे।