You are currently viewing लुधियाना AAP MLA Gogi की छापामारी डिपो होल्डर को किया बेनकाब, गेहूं होनी चाहिए थी 1.20 क्विंटल, निकली 90 किलो

लुधियाना AAP MLA Gogi की छापामारी डिपो होल्डर को किया बेनकाब, गेहूं होनी चाहिए थी 1.20 क्विंटल, निकली 90 किलो

जालंधर (ब्यूरो): पंजाब के शहर लुधियाना में आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी ने भ्रष्टाचारियों पर सोमवार देरशाम खूब डंडा चलाया। विधायक गोगी ने हलके में ही वार्ड 81 में रणजोध पार्क के पास एक डिपो होल्डर के यहां दबिश दी। गोगी को कई बार हलके के लोग शिकायत दे चुके थे कि हलके में बहुत से ऐसे डिपो होल्डर हैं, जो अपनी मनमर्जी करते हैं और लोगों को उनके कार्ड के मुताबिक मिलने वाले गेहूं से कम गेहूं मुहैया करवा रहे हैं।

एक्शन में आते हुए गोगी ने अपनी गाड़ी में खुद का इलेक्ट्रानिक कांटा लिया और डिपो होल्डर के पास पहुंच गए। विधायक को देखते ही डिपो होल्डर के हाथ पांव फूल गए। कतारों में लगे लोग गोगी को देखकर तुरंत अपनी बात रखने लगे कि उन्हें पूरा अनाज नहीं मिल रहा। एक महिला का कनक कांटा पर तोला गया तो उसे 1.20 क्विंटल कनक मिलनी थी, लेकिन तोल में 90 किलो पाई गई। यह देखकर विधायक गोगी ने डिपो होल्डर के यहां चैकिंग शुरू करवा दी। विधायक गोगी ने बताया कि मनदीप सिंह नाम से डिपो है। इस डिपो के कई ऐसे मामले में सामने आए हैं, जहां लोगों को गेहूं की पर्ची तक नहीं दी जा रही। सरकार गरीबों को पूरा अनाज दे रही है, लेकिन भ्रष्टाचारी डिपो होल्डर आगे पूरा अनाज नहीं दे रहे और बदनामी सरकार की हो रही है। गोगी ने डिपो होल्डर का रिकॉर्ड चैक किया। अनाज समय पर सरकार भेज रही है, लेकिन डिपो होल्डर लोगों को समय पर वितरित नहीं कर रहा।

विधायक गोगी ने कहा कि जहां 5 लोगों का अनाज मिलना है, वहां 4 लोगों का अनाज दिया जा रहा है। घटनास्थल पर थाना हैबोवाल के SHO को बुलाया गया। बता दें कि मौके पर विधायक गोगी से डिपो होल्डर की बहसबाजी भी हुई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भ्रष्टाचारी डिपो होल्डर पर कार्रवाई करके मामला दर्ज करवाया जाए। वहीं उनका लाइसेंस भी रद्द किया जाए। गोगी ने मौके पर ही DFSC मीनाक्षी को फोन किया और उन्हें इस घोटाले के बारे जानकारी दी। फूड सप्लाई के अधिकारियों की मिलीभगत से सिस्टम भ्रष्ट हुआ है। अधिकारी कार्रवाई करने से गुरेज करते हैं। बातचीत करते हुए DFSC मीनाक्षी ने कहा कि मामला उनके ध्यान में विधायक गोगी ने ला दिया है। वीडियो देख कर जो बनती कार्रवाई होगी, वह कर दी जाएगी।