जालंधर (नि. स.) पंजाब विधानसभा के बजट सेशन का आज अंतिम दिन है। इसमें पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार वन MLA-वन पेंशन बिल लाया जाएगा। वहीं केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की अग्निपथ स्कीम के विरोध में भी प्रस्ताव आएगा। पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ को केंद्र के अधीन करने के विरोध में भी प्रस्ताव लाया जा सकता है। इसके अलावा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर का भी चुनाव होगा।
वन MLA-वन पेंशन ऑर्डिनेंस गवर्नर ने लौटाया था CM भगवंत मान की अगुआई वाली सरकार ने पहले वन MLA-वन पेंशन का ऑर्डिनेंस पास किया था। कैबिनेट की मुहर लगाने के बाद इसे गवर्नर को भेज दिया गया। हालांकि गवर्नर बीएल पुरोहित ने इसे लौटा दिया। सरकार को इसे विधानसभा में पास करवाकर भेजने को कहा गया। सरकार का दावा है कि इससे सालाना 19.53 करोड़ की बचत होगी। इस बिल के लागू होने के बाद कोई नेता चाहे कितनी बार MLA बने, उन्हें एक ही टर्म की पेंशन मिलेगी।
अग्निपथ स्कीम से सहमत नहीं सरकार केंद्र ने सेना में भर्ती की अग्निपथ स्कीम शुरू की। जिसमें साढ़े 17 साल में युवक की भर्ती होगी और 23 साल में रिटायर हो जाएंगे। CM भगवंत मान ने कहा कि यह उचित नहीं है। युवा उसके बाद क्या करेंगे?। वह न तो खुद को पूर्व सैनिक कह सकते हैं और न ही उन्हें कंटीन जैसी सुविधा मिलेगी। वहीं नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने भी मुद्दा उठाया था कि चीन और पाकिस्तान के खतरे से जूझ रहे देश में सिपाही ठेके पर भर्ती नहीं किए जा सकते।