You are currently viewing पंजाब विधानसभा सेशन का चौथा दिन AAP सरकार के पहले बजट पर बहस  विरोधी महिलाओं को 1000 रुपए न देने पर घेरेंगे

पंजाब विधानसभा सेशन का चौथा दिन AAP सरकार के पहले बजट पर बहस विरोधी महिलाओं को 1000 रुपए न देने पर घेरेंगे

जालंधर (नि. स.) पंजाब विधानसभा सेशन में आज आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के पहले बजट पर बहस होगी। जिसमें विरोधी सबसे बड़ा मुद्दा 18 साल से बड़ी उम्र की हर महिला को 1000 रुपए न देने पर सरकार को घेरेंगे। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कल पंजाब विधानसभा में बजट पेश किया था। हालांकि खजाने की बुरी हालत को देखते हुए अपने इस चुनावी वादे का जिक्र नहीं किया। जिसे विरोधी अब बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में हैं।

सेहत मुद्दे पर भी घेराव की तैयारी पंजाब सरकार को विरोधी दल सेहत और खासकर मोहल्ला क्लीनिक के मुद्दे पर घेरेंगे। सरकार ने बजट में 117 मोहल्ला क्लीनिक बनाने का बजट रखा है। जिनमें से 77 मोहल्ला क्लीनिक इसी 15 अगस्त से चालू हो जाएंगे। विरोधियों का तर्क है कि सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक की बात की थी यानी हर मोहल्ले में एक क्लीनिक होना चाहिए। इसके उलट एक विधानसभा क्षेत्र में एक मोहल्ला क्लीनिक खोला जा रहा है।

शिक्षा और सेहत पर फोकस सरकार ने कल पेश किए 1.55 लाख करोड़ के बजट में शिक्षा और सेहत पर फोकस किया है। शिक्षा का बजट 16% बढ़ाया गया है। वहीं सेहत बजट को 24% बढ़ा दिया है। साल 2021-22 के मुकाबले 2022-23 में यह बजट 4731 करोड़ का होगा।