You are currently viewing पिता के सुसाइड केस में  इकलौते गवाह बेटे अभी बक्शी को धमकी, घर पर आया पत्र

पिता के सुसाइड केस में इकलौते गवाह बेटे अभी बक्शी को धमकी, घर पर आया पत्र

 

जालंधर (नि. स.) लांबड़ा में करीब 10 माह पहले कुछ लोगों की धमकियों से परेशान होकर खुदकुशी करने वाले धर्मवीर बक्शी के बेटे को अब धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र भेजने वाले अज्ञात लोगों ने धर्मवीर के घर पर लैटर भेजा जिसमें उसके एकलौते गवाह बेटे अभिषेक को पीछे हटने को कहा गया है।

अभिषेक ने इस संबंधी थाना लांबड़ा – में शिकायत भी दर्ज करवाई है। अभिषेक न ने कहा कि उसके घर पत्र आया था, जिसमें उसे राजनीति से दूर होने को कहा गया। पीड़ित ने कहा कि यह लैटर उसे 22 जून को मिला जिसमे कहा गया कि बापू के बाद उसकी बारी है, अगर केस वापस नहीं लिया तो उसके घर के साथ-साथ गौशाला को भी नुक्सान पहुंचेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।