You are currently viewing पंजाब में करप्शन पर एक्शन का रिपोर्ट कार्ड भ्रष्टाचार करते मंत्री और IAS समेत 45 गिरफ्तार सबसे ज्यादा माइनिंग और पंजाब पुलिस में रिश्वतखोर

पंजाब में करप्शन पर एक्शन का रिपोर्ट कार्ड भ्रष्टाचार करते मंत्री और IAS समेत 45 गिरफ्तार सबसे ज्यादा माइनिंग और पंजाब पुलिस में रिश्वतखोर

जालंधर (नि. स.) पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने भ्रष्टाचार पर एक्शन का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। सरकार बनने के बाद अब तक 28 केस दर्ज किए जा चुके हैं। जिनमें 45 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। हालांकि 8 आरोपी अभी फरार हैं। इनमें सबसे ज्यादा 22 केस माइनिंग और जंगलात विभाग के हैं। भ्रष्टाचार के 14 केस वाली पंजाब पुलिस दूसरे नंबर पर है।

करप्शन केस में पकड़े आरोपियों में सरकार के ही हेल्थ मिनिस्टर डॉ. विजय सिंगला, पूर्व कांग्रेसी मंत्री साधु सिंह धर्मसोत, पूर्व कांग्रेस MLA जोगिंदरपाल भोआ और IAS अफसर संजय पोपली शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व मंत्री संगत सिंह गिलजियां की तलाश हो रही है। वहीं पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू की विजिलेंस जांच की जा रही है।

CM मान ने जारी की एंटी करप्शन हेल्पलाइन सीएम भगवंत मान ने पंजाब में सरकार बनने के बाद एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 95012-00200 जारी किया है। कोई भी व्यक्ति इस पर रिश्वत मांगने या लेने की ऑडियो या वीडियो बनाकर भेज सकता है। अगर शिकायत सही मिली तो इस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।