जालंधर (नि. स.) पंजाब में जालंधर-कपूरथला मार्ग पर राजनगर के पास नहर में सुबह-सुबह शव दिखाई देने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नहर में शव की सूचना मिलते ही राजनगर व आसपास के क्षेत्रों के लोग जुट गए।
शव सूखी नहर की गाद में दबा हुआ था। शव जिस तरह से छोटी नहर की गाद में दबा हुआ था, उससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने व्यक्ति की हत्या करके शव को नहर में फेंक दिया था।
पानी न होने के कारण गाद के ऊपर शव दिखाई दे रहा है। लोगों ने नहर में शव दिखाई देने की सूचना तुरंत प्रभाव से पुलिस को दी, लेकिन समाचार भेजे जाने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंच पाई थी।
शव की शिनाख्त भी पुलिस के आने के बाद ही होगी कि यह महिला का शव है या फिर किसी पुरूष का। शव गली सड़ी अवस्था में है। इसलिए इसकी पहचान करना भी मुश्किल है। शव को पुलिस जब नहर की गाद से निकालेगी, उसके बाद ही शव की कपड़ों व शरीर यदि कुछ पहना होगा, उससे पहचान हो पाएगी।
बहरहाल शव को देखने के लिए राजनगर में सुबह-सुबह लोगों का तांता लगा हुआ था। लोग अपने स्तर पर भी शव को पहचानने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन शव के पास कोई जा नहीं रहा था। नहर के किनारे एकत्रित लोग पुलिस के आने का इंतजार कर रहे थे, ताकि जब पुलिस शव को बाहर निकाले तो वह पहचान कर सकें।