मान्यवर घल्लूघारा दिवस (ऑपरेशन ब्लू स्टार) की बरसी को लेकर जालंधर जिले में भी पुलिस सतर्क हो गई है। थानों के स्टाफ के साथ-साथ एआरपी व सीआरपी को भी सुरक्षा में लगाया गया है। हर तरफ पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है और अधिकारी दफ्तरों में बैठने की बजाय नाकों पर चेकिंग कर रहे हैं। इस बार पिछले सालों की अपेक्षा घल्लूघारा दिवस को लेकर चौकसी कुछ ज्यादा है, जो खालिस्तानी समर्थकों की भभकियों को चलते बढ़ाई गई है।
जालंधर शहर में तो हालात यह हैं कि शहर में आने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी की ही हुई है। जिले के सभी एंट्री पॉइंट पूरी तरह से सील हैं। आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है। खुफिया एजेंसियां सक्रिय हैं। घल्लूघारा दिवस पर इस बार खालिस्तान समर्थकों ने रेफरेंडम चुनाव का ऐलान कर रखा है। खुफिया एजेंसियों के पास इनपुट है कि गर्म ख्याली पंजाब में घल्लूघारा दिवस पर माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं।
इसी इनपुट के मद्देनजर पुलिस फोर्स गलियों-मोहल्लों तक में जाकर गश्त कर रही है। गश्त के दौरान फोर्स सिर्फ घूम ही नहीं रही है, बल्कि गलियों में आने-जाने वाले दोपहिया वाहन सवारों की तलाशी भी ले रही है। नाकों पर जिन गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है, उनके भी नंबर नोट किए जा रहे हैं और कारों-जीपों इत्यादि के नंबर भी नोट किए जा रहे हैं।
जालंधर के देहाती क्षेत्रों में एसएसपी स्वप्न शर्मा खुद जाकर नाकों पर तलाशी ले रहे हैं। वहां पर खुद खड़े होकर घल्लूघारा दिवस को लेकर पुलिस की वर्किंग को देख रहे हैं। शहरी थानों के प्रभारियों के साथ-साथ एसीपी-डीसीपी खुद जाकर नाकों पर व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं।