मान्यवर पंजाब रोडवेज एवं पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (पीआरटीसी) की एयरपोर्ट जाने वाली वोल्वो बसों में प्रति यात्री किराया निजी बसों से न्यूनतम एक हजार रुपए कम हो सकता है। मौजूदा समय में पंजाब से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट नई दिल्ली तक निजी आपरेटर अपनी बसों में प्रति यात्री ढाई हजार रुपए किराया वसूल रहे हैं।
वोल्वो में प्रति यात्री 1500 रुपए तक हो सकता है किराया पंजाब रोडवेज एवं पीआरटीसी को आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली तक वोल्वो भेजने के दौरान प्रति किलोमीटर किराए के अलावा टोल टैक्स एवं दिल्ली एयरपोर्ट पर पार्किंग फीस की भी अदायगी करनी होगी, जिसे यात्री किराए में ही एडजेस्ट किया जाना है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पंजाब रोडवेज एवं पीआरटीसी एयरपोर्ट वोल्वो में प्रति यात्री किराया 1500 रुपए तक हो सकता है। हालांकि अभी तक किराए को लेकर मंथन जारी है। दिल्ली एयरपोर्ट पार्किंग फीस का पता चलने के बाद ही किराया फाइनल हो सकता है।
यात्रियों की सुविधा के लिए आनलाइन बुकिंग होगी शुरू खास बात यह है कि यात्रियों की सुविधा के लिए पंजाब रोडवेज एवं पीआरटीसी एयरपोर्ट वोल्वो की आनलाइन बुकिंग भी शुरू करेगी। मुख्यमंत्री कार्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद एयरपोर्ट वोल्वो का संचालन होने की जानकारी मिल जाएगी और उससे पहले आनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी।
पंजाब रोडवेज अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुरुआत में उपलब्ध परमिटों के मुताबिक ही एयरपोर्ट वालों का संचालन शुरू होगा, लेकिन बाद में कुछ परमिट एक्सटेंड करवाए जाएंगे। कुछ नए परमिट लेकर ढाई दर्जन के करीब एयरपोर्ट वोल्वो बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।
निर्देशों के मुताबिक ही यात्रियों की सुविधा के इंतजाम दूसरी तरफ पंजाब रोडवेज डिपो में एयरपोर्ट बाल बाल का संचालन शुरू करने के लिए बसों को ठीक-ठाक किया जा रहा है और उनमें मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। पंजाब रोडवेज मुख्यालय की तरफ से वोल्वो आपरेटर करने वाले समस्त 11 डिपो संचालकों को एयरपोर्ट वोल्वो का फिटनेस सर्टिफिकेट देने के लिए भी कहा जा चुका है।