You are currently viewing इस हफ्ते सोने-चांदी हुए महंगे, सोना 660 और चांदी 2321 रुपए महंगी हुई

इस हफ्ते सोने-चांदी हुए महंगे, सोना 660 और चांदी 2321 रुपए महंगी हुई

मान्यवर इस हफ्ते सोने-चांदी में अच्छी तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोना 660 रुपए महंगा होकर 51,027 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इस हफ्ते की शुरुआत में यानी 16 मई को ये 50,367 रुपए पर था।कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेट
भाव (रुपए/10 ग्राम)
24
51,027
23
 50,823
22
 46,741
18
38,270

62 हजार के पार पहुंची चांदी
IBJA की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते चांदी में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है, और ये फिर एक बार 62 हजार के पार पहुंच गई है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 59,683 रुपए पर थी जो अब 62,004 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 2,321 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

इस साल 55 हजार के पार जा सकता है सोना
वित्त सलाहकार फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक बढ़ती महंगाई के चलते आने वाले दिनों में सोने में फिर तेजी देखने को मिल सकती है। इसके चलते अगले 12 महीनों तक सोना कॉमेक्स पर 2050 डॉलर प्रति आउंस, यानी 55320 रुपए प्रति 10 ग्राम की रेंज में ट्रेड कर सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के मुताबिक सोने में तेजी का रुख बरकरार रहने की उम्मीद है। इस साल यह 55,000 रुपए का आंकड़ा पार कर सकता है। इस लिहाज से भी सोने में निवेश का यह अच्छा समय है।

क्यों बढ़ रहे सोने के दाम?
अमेरिकी फेड रिजर्व ने हाल में ही ब्‍याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है। इसके बाद से निवेशकों में शेयर बाजार को लेकर आशंका बढ़ रही है। निवेशकों ने शेयर बाजार से पैसे निकालने शुरू कर दिए और सोने में निवेश करना शुरू कर दिया है। ऐसे में ग्‍लोबल मार्केट में सोने की कीमत बढ़ना शुरू हो गई है।

CBI raid