मान्यवर पंजाब के CM भगवंत मान आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। वह दोपहर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। सीएम बनने के बाद मान की शाह से यह पहली मुलाकात होगी। इस दौरान सबसे अहम मुद्दा बॉर्डर सिक्योरिटी का रहेगा। पंजाब का करीब 600 किमी हिस्सा पाकिस्तान बॉर्डर से सटा हुआ है। जहां से ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार पंजाब भेजे जा रहे हैं। इसे रोकने के लिए केंद्र और राज्य के बीच तालमेल को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा बासमती पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के बारे में भी चर्चा होगी।
किसानों को दिया था भरोसा, गेहूं के बोनस पर भी करेंगे चर्चा
पंजाब सीएम ने बुधवार को मोहाली में आंदोलन कर रहे किसान नेताओं से मुलाकात की थी। मीटिंग के बाद राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप धालीवाल धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पंजाब में बासमती पर MSP के लिए गृह मंत्री शाह से चर्चा करेंगे। इसके अलावा किसान गेहूं की कम झाड़ के बदले 500 रुपए प्रति एकड़ बोनस मांग रहे हैं। इस पर भी मान शाह से चर्चा करेंगे।
केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मांग चुके 10 कंपनियां
पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन रखने के लिए सरकार ने अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां मांगी हैं। DGP वीके भावरा ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को लेटर लिखा है। यह कंपनियां खास तौर पर जून महीने को लेकर मंगवाई जा रही हैं। इसी महीने ऑपरेशन ब्लू स्टार की याद में घल्लूघारा दिवस मनाया जाता है। इस दौरान हालात न बिगड़ें, इसके लिए अति संवेदनशील और संवेदनशील जगहों पर अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे।