You are currently viewing कोर्ट में जज पर तानी पिस्तौल जालंधर में चोरी का आरोपी खिलौना पिस्तौल लेकर पहुंचा बोला इंसाफ दो वरना गोली मार दूंगा

कोर्ट में जज पर तानी पिस्तौल जालंधर में चोरी का आरोपी खिलौना पिस्तौल लेकर पहुंचा बोला इंसाफ दो वरना गोली मार दूंगा

मान्यवर पंजाब के जिला जालंधर की उपमंडलीय अदालत फिल्लौर में एक चोरी के आरोपी ने जज पर ही पिस्तौल तान दी और कहा कि इंसाफ दो वरना गोली मार दूंगा। जिसके बाद कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई। कोर्ट के बाहर खड़े एएसआई लाल चंद को जैसे ही इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत कोर्ट में जाकर उसे दबोचा। उन्होंने आरोपी के हाथ से पिस्तौल को छीना। जब जांच की तो वह खिलौना पिस्तौल निकली। थाना फिल्लौर की पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हीरा निवासी संगोवाल (फिल्लौर) पर चोरी के तीन केस चल रहे हैं। फिलहाल हीरा जमानत पर बाहर था, लेकिन अब अपनी हरकत की वजह से फिर वहीं पर पहुंच गया है जहां से छूट कर आया था।

आरोपी बोला- गवाही के लिए पैसों की मांग की जाती है नशे के आदी हीरा ने बताया कि वह जब भी पेशी पर आता है तो उससे गवाही के लिए पैसों की मांग की जाती है। पैसे न देने पर कोई भी उसके हक गवाही नहीं देता है। आरोपी ने कहा कि उसकी पत्नी गर्भवती है। उसके पास कमाई का कोई साधन नहीं है। उसे चोरी के आरोप लगे होने के कारण कोई नौकरी पर भी नहीं रखता है। घर का खर्च चलाना उसके लिए भारी पड़ा हुआ है। वह पूरी तरह से टूट चुका है। वह अपराध नहीं करना चाहता ,लेकिन मजबूरियां उसे दोबारा फिर से चोरी-डकैती करने की तरफ धकेल रही हैं। इसलिए उसने पेशी पर आने से पहले डेढ़ सौ रुपए में खिलौना पिस्तौल खरीदी थी कि वह अदालत में आकर अपनी मनोस्थिति को बता सके, और उसे इंसाफ मिल सके।

जिस तरह से एक आरोपी कोर्ट के भीतर खिलौना पिस्तौल लेकर पहुंच गया इससे कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अभी तक लुधियाना कोर्ट में हुए बम धमाके से शायद पुलिस ने सबक नहीं सीखा है। इसी लापरवाही का नतीजा है कि एक आरोपी जज के सामने ही पिस्तौल लेकर खड़ा हो गया। पंजाब में सभी कोर्टों के बाहर मैटल डिटेक्टर लगे हुए हैं और वहां पर पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहते हैं, लेकिन वह आने-जाने वालों पर नजर रखने के बजाय कुर्सियां तोड़ते हुए नजर आते हैं।

मानसिक रूप से परेशान है आरोपी एसएसपी देहाती स्वप्न शर्मा ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है और उस पर चोरी के केस चल रहे हैं। घर के हालात भी ठीक न होने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान था। इसलिए वह खिलौना पिस्तौल लेकर अदालत में पहुंच गया था। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।