You are currently viewing पंजाब में ड्रग्स पर CM का मंथन मान के ऑर्डर बिना दबाव एक्शन ले पुलिस जल्द बड़ा एक्शन करेगी स्पेशल टास्क फोर्स

पंजाब में ड्रग्स पर CM का मंथन मान के ऑर्डर बिना दबाव एक्शन ले पुलिस जल्द बड़ा एक्शन करेगी स्पेशल टास्क फोर्स

मान्यवर पंजाब में ड्रग्स को लेकर CM भगवंत मान ने चंडीगढ़ में पुलिस अफसरों के साथ मंथन किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि बिना किसी दबाव के नशे के हर दोषी पर सख्त एक्शन लें। मान ने कहा कि पंजाब के नौजवान नशे के पीड़ित हैं, दोषी नहीं।

उनकी सरकार पहले नशा बेचने वालों को पकड़कर सप्लाई चेन तोड़ेगी। फिर नौजवानों का पुनर्वास भी करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा ख्वाब नशा मुक्त पंजाब का है। पंजाब में पिछले एक हफ्ते में ड्रग ओवरडोज से 10 लोगों की मौत हुई। जिसके बाद CM भगवंत मान ने पंजाब पुलिस के अफसर तलब किए। अब सीएम से मीटिंग के बाद पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स जल्द फील्ड में बड़े एक्शन में नजर आ सकती है।

केजरीवाल बोले- नशा बेचने वालों को नहीं होगी शह पंजाब CM मान के फैसले के बाद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नशा बेचने वालों को कोई संरक्षण नहीं होगा। उन्होंने लिखा – पंजाब के युवाओं को नशे से बाहर लाना सबसे ज़रूरी है। अब पंजाब में ईमानदार सरकार है। नशा बेचने वालों को कोई संरक्षण नहीं होगा। उन पर सख़्त एक्शन होगा। आम आदमी पार्टी पूरी शिद्दत से पंजाब के लोगों के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान करेगी।

पूर्व MLA संधू और सिरसा ने साधा था निशाना नशे को लेकर पंजाब में AAP सरकार ने कोई बड़ा कदम नहीं उठाया था। इसे देखते हुए पूर्व विधायक कंवर संधू ने मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था पंजाब में 5 दिन में ड्रग ओवरडोज से 5 मौतें हुई हैं। सरकार को जल्द पॉलिसी बनानी चाहिए।

वहीं भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने कहा था कि पंजाब में 6 दिन में 7 मौतें हुई हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान हिमाचल और गुजरात में नशा खत्म करने का दावा कर रहे हैं।।