मान्यवर पंजाब सरकार के बजट से पहले ही रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। माह भर के बीच रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी गई है। जिसके चलते खाद्य पदार्थों पर महंगाई की मार झेल रहे जनता पर रसोई गैस सिलेंडर के दामों ने अतिरिक्त बोझ डाल दिया है।
खास बात यह है कि रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी अब ना के बराबर रह गई है। इस बीच लोगों को रसोई गैस सिलेंडर पर अब 50 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। जिसका ना केवल विपक्ष बल्कि जनता द्वारा भी व्यापक स्तर पर विरोध किया जा रहा है।
दरअसल, अप्रैल महीने में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 979.50 रुपये थे। जो मई माह में बढ़ाकर 1029.50 रुपये कर दिए गए हैं। वर्ष के शुरूआत से लेकर रसोई गैस सिलेंडर के दाम 929.50 रुपये तक थे। जिस पर 20 से 25 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती थी। वहीं, मार्च माह के मध्यांतर के बाद रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी के साथ दाम 979.50 रुपये कर दिए गए थे। वहीं अप्रैल माह के बीतते ही फिर से रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये के इजाफे के साथ 102950 रुपये कर दिया गया है। जिसका भुगतान घरेलू उपभोक्ता को करना होगा।