मान्यवर APJ School महावीर मार्ग में Mother’s Day के उपलक्ष्य में विशेष सप्ताह का आयोजन किया गया | जिसके अंतर्गत विशेष प्रार्थना सभा में मेरी मां से संबंधित विभिन्न गतिविधियां करवाई गई | कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों ने मां के स्नेह को व्यक्त करते हुए सुविचार प्रस्तुत किए | मां और मां का प्यार निराला कविता के माध्यम से मां के प्यार के विषय में बताया |
मां को धन्यवाद देते हुए भाषण दिए गए | बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया व ग्रुप सॉन्ग प्रस्तुत किए गए | इसी सप्ताह में कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए हिंदी कविता वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मां के प्रति अपने प्रेम वह उनसे मिलने वाले स्नेह एवं दुलार को बड़े सुंदर शब्दों में कविता के माध्यम से व्यक्त कर सबका मन मोह लिया| इसी उपलक्ष्य पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री गिरीश कुमार जी की तरफ से सभी बच्चों को बधाई दी गई और जीवन में मां के महत्व को समझाया गया