You are currently viewing नवजोत सिद्धू ने तोड़ी चुप्पी ट्वीटर पर लिखा अपने खिलाफ बातें बड़ी खामोशी से सुनता हूं जवाब वक्त देगा

नवजोत सिद्धू ने तोड़ी चुप्पी ट्वीटर पर लिखा अपने खिलाफ बातें बड़ी खामोशी से सुनता हूं जवाब वक्त देगा

मान्यवर कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी की तरफ से हाई कमान को लिखे गए खत पर नवजोत सिंह सिद्धू ने दो दिन बाद ट्वीटर पर चुप्पी तोड़ी है, लेकिन उनके इस ट्वीट में पंजाब प्रदेश ईकाई के खिलाफ बगावत दिख रही है। सिद्धू ने ट्वीट करके कहा है कि उनके खिलाफ हो रही बातों का जवाब समय ही देगा।

गौरतलब है कि मंगलवार हरीश चौधरी की तरफ से लिखे खत पर सवाल पूछे जाने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ भी कहने से मना कर दिया था। इसके बाद सिद्धू ने बुधवार को ट्वीट में लिखा है कि अपने खिलाफ बातें मैं अक्सर खामोशी से सुनता हूं . . . . . जवाब देने का हक, मैंने वक्त को दे रखा है। नवजोत सिंह सिद्धू ने इस ट्वीट के बाद स्पष्ट कर दिया है कि वह पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ चलने को तैयार नहीं है। वहीं बीते कुछ दिनों से वह कुछ समर्थकों के साथ प्रदेशभर में घूम रहे हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिल भी रहे हैं।

हरीश चौधरी ने की अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग हरीश चौधरी ने दो दिन पहले हाईकमान को लिखे खत में कहा है, ‘हमने इस बात की सिफारिश की है कि नवजोत सिद्धू से सफाई मांगी जाए। उनसे पूछा जाए कि क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए।’ सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में चौधरी ने कहा है, ‘पंजाब में नवंबर 2021 से पार्टी का प्रभारी होने के बाद से अब तक मेरा आकलन है कि सिद्धू लगातार कांग्रेस सरकार के कामकाज की आलोचना करते रहे है।

उन्होंने कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट कहा और शिरोमणि अकाली दल से हाथ मिलाए रखा। चूंकि पार्टी चुनाव लड़ रही थी, ऐसे में सिद्धू का बर्ताव गलत था। मेरे लगातार समझाने के बावजूद उन्होंने अपनी गतिविधियां रोकी नहीं और सरकार के खिलाफ बोलते रहे।’

राजा वड़िंग के पदभार समारोह में व्यवहार नहीं था ठीक हरीश चौधरी ने अपने खत में कहा था कि सिद्धू का व्यवहार राजा वड़िंग के पदभार संभालने के समारोह में भी ठीक नहीं था और वह माफ नहीं किया जा सकता। सिद्धू ने बहुत ही साधारण तरीके से पीसीसी अध्यक्ष से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए तेजी से समारोह स्थल से निकल गए। जबकि समूचा प्रदेश नेतृत्व कार्यक्रम में शामिल था और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी एकजुट दिख रही थी