You are currently viewing चौथी कोरोना लहर के लिए पंजाब तैयार वैंटिलेटर ICU मिलाकर 6 हजार बैड बनाए  एक्टिव केस 172 हुए  6 मरीज ऑक्सीजन पर

चौथी कोरोना लहर के लिए पंजाब तैयार वैंटिलेटर ICU मिलाकर 6 हजार बैड बनाए एक्टिव केस 172 हुए 6 मरीज ऑक्सीजन पर

मान्यवर पंजाब में कोरोना महामारी की चौथी लहर से निपटने के लिए पंजाब सरकार ने तैयारी कर ली है। राज्य में वैंटिलेटर और ICU मिलाकर 6 हजार बैड का इंतजाम कर लिया गया है। राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की गिनती बढ़कर 172 हो गए हैं। इनमें से 6 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। बुधवार को PM नरेंद्र मोदी ने भी CM भगवंत मान से तैयारियों का फीडबैक लिया। पंजाब में बुधवार को संदिग्ध कोविड मरीजों के 10,570 सैंपल लिए गए। जिनमें से 10,270 की टेस्टिंग की गई।

चौबीस घंटे में 37 मरीज मिले, मोहाली में तेज हुई गिनती पंजाब में बुधवार को चौबीस घंटे के दौरान 37 मरीज मिले। इस दौरान पॉजीटिविटी रेट 0.36% रहा। मोहाली में मरीजों की गिनती तेज हो गई है। बुधवार को यहां 2.73% पॉजीटिविटी रेट से 9 मरीज मिले। मंगलवार को यहां 12 मरीज मिले थे। इसके अलावा होशियारपुर में 5, जालंधर-एसबीएस नगर में 3-3, अमृतसर, फाजिल्का, फतेहगढ़ साहिब और लुधियाना में 2-2 मरीज, बठिंडा, फरीदकोट, कपूरथला और रोपड़ में 1-1 मरीज मिला है।

27 दिनों में मिल चुके 420 मरीज पंजाब में अप्रैल महीने के 27 दिनों में कोरोना के 420 पॉजीटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 172 अभी पॉजीटिव हैं। 4 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 342 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। सेहत मंत्री डॉ. विजय सिंगला के मुताबिक पंजाब में कोरोना के हालात काबू में हैं। इसलिए मास्क पहनने की एडवाइजरी जारी की गई है। हालांकि अभी मास्क न पहनने पर जुर्माना नहीं वसूला जाएगा