You are currently viewing क्या जेपी नगर में अवैध बने अग्रवाल अस्पताल के मालिक पर भी FIR दर्ज करने की तैयारी? क्या अस्पताल की इमारत होगी सील? जाने वजह

क्या जेपी नगर में अवैध बने अग्रवाल अस्पताल के मालिक पर भी FIR दर्ज करने की तैयारी? क्या अस्पताल की इमारत होगी सील? जाने वजह

मान्यवर जालंधर के जोशी अस्पताल के मालिक पर एफआईआर के बाद अब नगर निगम जेपी नगर में रिहायशी क्षेत्र में अवैध तरीके से बनाए गए अग्रवाल अस्पताल के मालिक पर भी एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी में है। इसके साथ ही इस अस्पताल को सील करने को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

जेपी नगर रिहायशी इलाके में चल रहे अग्रवाल अस्पताल के विरुद्ध भी आम आदमी पार्टी के युवा नेता अभिषेक बख्शी ने पिछले दिनों नगर निगम दफ्तर के बाहर धरना दिया था। बख्शी का आरोप है कि रिहाइशी इलाके में अवैध रूप से अग्रवाल अस्पताल बनाया गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

कार्रवाई न हुई तो फिर से धरना प्रदर्शन

अभि बख्शी के मुताबिक नगर निगम के कमिश्नर करणेश शर्मा ने 26 अप्रैल तक का समय मांगा था, आज दो दिन ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक अग्रवाल अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर वे फिर से नगर निगम के दफ्तर के सामने धरना देंगे।

आपको बता दें कि यह मामला अग्रवाल अस्पताल की नाजायज ढंग से बनी हुई इमारत को लेकर है। बताया जा रहा है कि अग्रवाल अस्पताल के पास न ही नक्शा है, न ही पार्किंग है और नहीं इसके पास किसी की मंजूरी है। अग्रवाल अस्पताल आरोप है कि यह अस्पताल रिहायशी इलाके में है और राजनीतिक दबाव के चलते ही चल रहा है। इसके अलावा मरीजों के इलाज को लेकर भी आरोप लगाए जा रहे हैं।