You are currently viewing भीषण गर्मी से तप रहा पंजाब 40 डिग्री पार हुआ तापमान आगामी दिनों में लू झुलसाएगी 2 दिन खुश्क रहेगा मौसम

भीषण गर्मी से तप रहा पंजाब 40 डिग्री पार हुआ तापमान आगामी दिनों में लू झुलसाएगी 2 दिन खुश्क रहेगा मौसम

मान्यवर पंजाब के कई इलाकों में बीते दिनों तेज हवाओं व हल्की-फुल्की बारिश के बाद गर्मी से कुछ राहत मिली थी। कई जगह धूल भरी आंधी चलने और बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट हुई, लेकिन अब पंजाब में गर्मी एक बार फिर बढ़ने लगी है। प्रदेश के कई शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार तो कुछ का तापमान 40 के करीब पहुंच गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में आज बुधवार और कल गुरुवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने वाला हे। तेज धूप निकलने की संभावना है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा। गर्मी बढ़ने के अलावा लू चलने के आसार हैं, जिसकी एडवाइजरी मौसम विभाग पहले ही जारी कर चुका है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पंजाब में 27 और 28 अप्रैल को राज्य में लू चलेगी। इस बीच अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है। बेहतर होगा कि दोपहर के समय घर से बाहर न निकले। ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही निकलें। अगर निकलना भी पड़े तो पानी या नींबू पानी का सेवन करके निकलें।

लुधियाना और पटियाला का पारा 40 के पार मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में लुधियाना और पटियाला का तापमान 40 के पार जा चुका है। लुधियाना का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि पटियाला का तापमान 40.3 डिग्री दर्ज किया गया। अमृतसर व जालंधर तापमान 39 डिग्री से अधिक, लेकिन 40 डिग्री से कम रहा है।