मान्यवर जालंधर (मान्यवर ):-जालंधर लेडीस जिमखाना में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा राजनीति इतनी तेजी से हो रही है मेन जिमखाना क्लब की राजनीति भी बोनी नजर आने लगी है अब चाहे टीम बहाल भी हो जाए लेडीज क्लब अब भागो मे बटाही नज़र आएगा |
इसका एक प्रमुख कारण जो विवाद का रूप ले रहा है लेडीस जिमखाना के दो बैंक अकाउंट होना है आखिर एक चैरिटी अकाउंट खोलने की जरूरत क्यों पड़ी? पूछने वालों के सवाल इतने तीखे हैं जवाब देते नहीं बन रहा घर-घर जाकर साइन करवाए जा रहे हैं लेकिन कुछ मेंबर साइना ना करने पर अड़े हुए हैं
आखिर सभी मेंबर यह जानना चाहते हैं कि यह “प्रयास” क्यों जब मेंबरशिप दी जाती है तब मैं भरोसे एक अनोखा “प्रयास” कराया जाता है और हालात यह है कि यह “प्रयास” अब भारी पड़ने लगा है क्योंकि पैसा तो आखिर मेंबरों का ही है अगर चैरिटी अकाउंट खोला भी तो कितने लोगों को चैरिटी हुई क्या सिर्फ एक ही एनजीओ को चेरिटी करने का “प्रयास” किया गया और लाखों रुपए दिया गया और दिया भी जा रहा है
आने वाले समय में एक महा-भूचाल खड़ा होने की आशंका है जो समय समय सवाल उठाता रहेगा और जवाब देना भारी भी पड़ सकता है |