You are currently viewing पंजाब में अवैध माइनिंग पर एक्शन मान सरकार ने शिकायत के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर

पंजाब में अवैध माइनिंग पर एक्शन मान सरकार ने शिकायत के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर

मान्यवर पंजाब में अवैध माइनिंग पर कार्रवाई के लिए मान सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है। लोग 18001802422 पर अवैध माइनिंग की शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा अवैध वसूली, महंगा रेत बेचने से लेकर दूसरी किसी किस्म की शिकायत इस पर की जा सकती है। मान सरकार ने दावा किया कि इस पर आने वाली शिकायत पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

न पॉलिसी बनी और न रेट फिक्स पंजाब में AAP की नई सरकार ने अभी तक रेत खनन को लेकर कोई पॉलिसी नहीं बनाई है। खनन मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि 6 महीने के भीतर पॉलिसी लाई जाएगी। इस वजह से अभी तक मान सरकार ने रेत के रेट भी फिक्स नहीं किए हैं। इस वजह से रेत के रेट काफी बढ़ चुके हैं।

माइनिंग अफसर सस्पेंड कर चुके मंत्री हरजोत बैंस ने अवैध माइनिंग को लेकर रोपड़ में मीटिंग की थी। जिसके बाद मोहाली-रोपड़ के माइनिंग अफसर विपिन को सस्पेंड कर दिया गया। मंत्री के आदेश पर रोपड़ के खेड़ा कलमोट में क्रशर भी सील कर दिए थे। चुनाव के वक्त भी आम आदमी पार्टी ने पंजाब में माफिया खत्म करने का बड़ा दावा किया था। हालांकि अभी तक सरकारी स्तर पर माइनिंग को लेकर कोई बड़ा फैसला नहीं हुआ है।