You are currently viewing Punjab Media Association (PMA) की और से जालन्धर के सर्कट हाउस में पत्रकारों के लिए “शिकायत निवारण कैम्प” लगाया गया।

Punjab Media Association (PMA) की और से जालन्धर के सर्कट हाउस में पत्रकारों के लिए “शिकायत निवारण कैम्प” लगाया गया।

मान्यवर पत्रकारों के हितों के लिए काम करने वाली संस्था पंजाब मीडिया एसोसिएशन (PMA) द्वारा एक अनोखी पहले करते हुए पत्रकारों के लिए एक “शिकायत निवारण कैम्प” का आयोजन चेयरमैन राजीव धामी के नेतृत्व में जालन्धर के सर्कट हॉउस लगाया गया।

इस कैम्प के आयोजन का मख्य उदेश ये था कि PMA के किसी भी सदस्य को किसी भी सरकारी विभाग में किसी तरह के काम करवाने में देरी हो रही हो या किसी भी सरकारी विभाग में किसी भी सदस्य की सुनवाई न हो रही हो या काम करवाने में विलभः हो रहा हो तो उस सदस्य की समस्या का हल या संबंधित सरकारी विभग से काम करवाने में उक्त सदस्य की सहायता एक 5 मेम्बरी कमेटी द्वारा कर उक्त मेंबर का काम सरकारी विभग से 72 घंटो के भीतर करवा कर मेंबर की समस्या का हाल किया जाएगा इस लगाए गए कैम्प में सभी मेम्बरों द्वारा हिस्सा लिया गया।

कैम्प में मौजूद वाईस चेयरमैन पंजाब रोहित अरोड़ा ने आए हुए सभी मेंबर्स व पद अधिकारियों का स्वागत व धन्यवाद किया और कहा कि PMA द्वारा ये “शिकायत निवारण कैम्प” संस्था के सदस्यों के लिए लगाया गया है और ऐसे कैम्प हर जिले में लगाए जाएंगे ताकि पंजाब मीडिया एसोसिएशन आने वाले समय मे अपने सदस्यों व अपने आप को और मजबूत कर सके।

वही जनरल सेक्टरी पंजाब विक्रम भंडारी ने कहा कि PMA द्वारा ये जो “शिकायत निवारण कैम्प” लगाया गया है ये PMA द्वारा एक अच्छा कदम है क्योंकि आम तौर पर देखने को मिलता है कि पत्रकार लोगो की समस्या को हल करवाने व आम जनता की आवाज़ प्रशाशन तक पहुचाने में आम लोगो की हर संभव सहायता करता है परंतु पत्रकार की समस्या का हल करवाने के लिए एक शिकायत निवारण कैम्प का आयोजन करना एक सराहनीय कदम है और इसका श्रय PMA के चेयरमैन राजीव धामी व PMA के हर पद अधिकारी व मेंबर को जाता है।

इस मौके पर पंजाब मीडिया एसोसिएशन के जिला प्रधान रोहित अरोड़ा ने PMA द्वारा लगाए “शिकायत निवारण कैम्प” को सराहा और कहा कि ऐसे कैम्प महीने में एक बार जरूर लगने चाहिए।

इस मौके पर वाईस चेयरमैन पंजाब रोहित अरोड़ा, पंजाब प्रधान संदीप धामी, सिनिर वाईस प्रधान पंजाब विरिन्दर शर्मा, जनरल सेक्टरी पंजाब विक्रम भंडारी, जॉइंट सेक्टरी पंजाब एस के पांडेय, जिला प्रधान रोहित अरोड़ा, सीनियर वाईस प्रधान योगेश कत्याल, सेक्टरी गुरमीत सिंह बाबा, जनरल सेक्टरी विशाल शर्मा, पंजाब मीडिया एसोसिएशन एससी विंग जिला जालन्धर के चेयरमैन विशाल मट्टू, एससी विंग जिला जालन्धर के प्रधान जतिंदर गाबा, सिनिर वाईस प्रधान दीपक गाबा, मेंबर शालू, अक्षय, केतन गौरी के साथ अन्य सदस्य मौजूद थे।