You are currently viewing पंजाब में कोरोना के 31 नए मरीज खतरा देख DGP संग 169 पुलिस अफसरों ने बूस्टर डोज लगवाई मास्क की सख्ती बढ़ेगी

पंजाब में कोरोना के 31 नए मरीज खतरा देख DGP संग 169 पुलिस अफसरों ने बूस्टर डोज लगवाई मास्क की सख्ती बढ़ेगी

मान्यवर पंजाब में कोरोना तेजी पकड़ने लगा है। शुक्रवार को चौबीस घंटे में 31 नए मरीज मिले। जिसके बाद कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 145 हो गए हैं। कोरोना का बढ़ता खतरा देख पंजाब के DGP वीके भवरा समेत 169 पुलिस अफसरों ने वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाई। जिनमें ADGP अर्पित शुक्ला और शरद सत्य चौहान भी शामिल हैं। इसके अलावा सरकार ने अब मास्क पर सख्ती बरतने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में जिलों के एसएसपी और पुलिस कमिश्नरों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

लुधियाना में सबसे ज्यादा मरीज मिले लुधियाना में शुक्रवार को सबसे ज्यादा 9 मरीज मिले। होशियारपुर और पटियाला में 5-5, फरीदकोट और मोहाली में 3-3, पठानकोट में 2, फतेहगढ़ साहिब, मोगा और रोपड़ में 1-1 मरीज मिला। पंजाब में कल 9,599 सैंपल लेकर 9,513 की जांच हुई। जिसमें 31 मरीज मिलने से पॉजीटिविटी रेट 0.33% रहा।

दूसरी डोज में अब भी पीछे पंजाब पंजाब में कोविड वैक्सीन की कुल 4 करोड़ 17 लाख 86 हजार 436 डोज लग चुकी हैं। इनमें 2 करोड़ 34 लाख 49 हजार 596 लोगों ने फर्स्ट डोज और 1 करोड़ 78 लाख 32 हजार 584 लोगों ने दोनों डोज लगवाई हैं। 5 लाख 4 हजार 256 लोग बूस्टर डोज ले चुके हैं।