You are currently viewing झुग्गी में आग लगने से 7 लोग जिंदा जिले लुधियाना के टिब्बा रोड की घटना  बिहार निवासी पति-पत्नी और 5 बच्चों की मौत बड़ा बेटा राजेश बचा

झुग्गी में आग लगने से 7 लोग जिंदा जिले लुधियाना के टिब्बा रोड की घटना बिहार निवासी पति-पत्नी और 5 बच्चों की मौत बड़ा बेटा राजेश बचा

मान्यवर पंजाब के लुधियाना जिले में मंगलवार देर रात करीब पौने 3 बजे झुग्गी में आग लगने से 7 लोग जिंदा जलकर मर गए। घटना समराला चौक के नजदीक टिब्बा रोड स्थित मक्कड़ कालोनी की है।

यहां कूड़े के ढेर के साथ बनी झुग्गी में अचानक भीषण आग लग गई। चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े आए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, जिसने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं निकल पाया। लोगों ने पानी की बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन परिवार को नहीं बचा पाए।

मृतक परिवार बिहार का था बताया जा रहा है कि घटना में परिवार के सातों लोग जिंदा जल गए। परिवार बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला था। मृतकाें में पति-पत्नी समेत उनके 5 बच्चे शामिल हैं। मृतकों की पहचान सुरेश साहनी (55) उसकी पत्नी अरुणा देवी (52), बेटी राखी (15), मनीषा (10), गीता (8), चंदा (5) व बेटे 2 वर्षीय सन्नी के रूप में हुई है। परिवार का बड़ा बेटा राजेश बच गया, जो अपने दोस्त के घर सोने के लिए गया हुआ था।

आग लगने के कारण नहीं पता चले आग लगाने की जानकारी मिलते ही राजेश मौके पर पहुंचा। उसने बताया कि पिता सुरेश कुमार कबाड़ी का काम करते थे। आग कैसे लगी यह भी कोई नहीं बता पा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस, अस्पताल की टीम मौके पर पहुंची। डीसी सुरभि मालिक व पुलिस कमिश्नर कौस्तब शर्मा भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।