मान्यवर पंजाब में एक बार फिर कोरोना बढ़ने लगा है। सोमवार को अचानक 29 नए मरीज मिले। कोरोना केसों में यह बढ़ोतरी पिछले 2 दिनों में नजर आई है। 17 अप्रैल को पंजाब में 55 एक्टिव केस थे। जो 18 अप्रैल शाम तक बढ़कर 75 हो गए। इस दौरान कोरोना की संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) भी 0.12% से उछलकर 0.45% हो गया। इसे देखते हुए पटियाला में डिप्टी कमिश्नर ने लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने के निर्देश जारी कर दिए हैं। पंजाब में सोमवार को कोविड के 4452 सैंपल लिए गए जबकि 6414 टेस्ट किए गए।
4 जिलों में बढ़ रहे केस, 14 जिलों में कोई नया केस नहीं पंजाब के 4 जिलों में कोरोना के केसों में उछाल आया है। इनमें सोमवार को होशियारपुर में 10, लुधियाना में 6, जालंधर और मोहाली में 4-4 केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 1.93% पॉजीटिविटी रेट भी होशियारपुर का है। जहां 518 सैंपल टेस्ट करने पर 10 नए मरीज मिले हैं। इनके अलावा बठिंडा, फिरोजपुर, पठानकोट, पटियाला और एसबीएस नगर में 1-1 कोरोना मरीज मिला है। बाकी 14 जिलों में कोई नया केस नहीं मिला।
देश में बढ़ रहे केस, लोगों को दी सलाह : DC पटियाला पटियाला की DC साक्षी साहनी ने कहा कि जिले में कोरोना के केसों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके बावजूद देश में नए कोरोना केसों को देखते हुए लोगों को कोरोना से जुड़ी सावधानियां अपनाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने को भी कहा गया है।
पंजाब में अब तक 17,743 मौतें हो चुकी कोरोना महामारी की शुरूआत से अब तक पंजाब में 17,743 मौतें हो चुकी हैं। इसके अलावा अब तक 7 लाख 59 हजार 284 पॉजिटिव केस मिले हैं। जिनमें से 7 लाख 41 हजार 466 मरीज ठीक हो चुके हैं। सोमवार तक की रिपोर्ट के मुताबिक 5 मरीज अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जबकि एक मरीज को ICU में रखा गया है।