मान्यवर पंजाब के पूर्व ट्रांसपोर्ट मंत्री पर वर्तमान ट्रांसपोर्ट मंत्री ने शिकंजा कस दिया है। जालंधर में नाका लगाकर मंत्री ने खुद जहां बिना परमिट के दौड़ रही बसों के चालान काटे, वहीं पर जिन बसों के सड़कों पर दौड़ने के लिए कागजात पूरे नहीं थे, उन्हें थाने में बंद करवा दिया। राज्य के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि टैक्स चोरी कर सरकार के खजाने को चूना लगाने वालों की गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी। बसों को दौड़ाना है तो पूरा टैक्स भरो और रूट परमिट समेत बाकी शर्तें भी पूरी करो।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पूर्व सरकारों में मंत्री ट्रांसपोर्ट माफिया चलाते रहे हैं। उसे अब सिरे से खत्म किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट मंत्री ने आज जालंधर में दो जगह विधिपुर और रामामंडी के पास अधिकारियों को साथ लेकर नाका लगाया। उन्होंने खुद सड़कों पर दौड़ रहे निजी के साथ-साथ सरकारी बसों के भी कागजात चैक किए। उन्होंने करतार बस कंपनी की तीन बसों को इम्पाउंड किया। यह बसें पूर्व ट्रांसपोर्ट मंत्री अवतार हेनरी की हैं। अब उनका बेटा भी जालंधर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का विधायक है।
एक बस पड्डा ट्रांसपोर्ट कंपनी गुरदासपुर की है, जिसे जब्त किया गया है। इन बसों के पास न तो परमिट थे और न ही इन्होंने कोई टैक्स भर रखे थे। गैर कानूनी तरीके से इन बसों को सवारियां बिठाकर चलाया जा रहा था। रोचक बात यह है कि जब बसों के चालान किए जा रहे थे, उस वक्त ट्रांसपोर्ट मंत्री के साथ कभी हेनरी के खासमखास रहे नॉर्थ हलके से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिनेश ढल्ल भी थे। उनके साथ-साथ परगट सिंह के साथ मुकाबले में जालंधर कैंट से हारे पूर्व ओलिंपियन सुरिंदर सिंह सोढी भी थे।
नियमों की उल्लंघना करने पर सहगल-वशिष्ठ बस सर्विस पटियाला को 54000 रुपए, कपूरथला की बस कंपनी को 10000 रुपए, बादलों की राजधानी बस होशियारपुर को 2000 हज़ार रुपए और पॉपुलर रोडवेज़ को 2000 रुपए जुर्माना लगाया गया है। ट्रांसपोर्ट मंत्री ने 2 बसों दोआबा रोडवेज़ और पटियाला बस हाईवेज के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी ज़ब्त करवाए हैं। टैक्स चोरी करने या जरूरी दस्तावेज़ों के बिना बसें चलाने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि यह काम अब नहीं चलने दिया जाएगा। आने वाले दिनों में टैक्स चोरी करने और नियमों की उल्लंघन करने वालों पर और ज्यादा शिकंजा कसा जाएगा।
महिलाओं की शिकायत पर तुरंत जीएम को फोन मंत्री जब रामामंडी में बसों की चैकिंग कर रहे थे तो वहां पर खड़ी कुछ महिलाओं ने मंत्री को शिकायत की। उन्होंने शिकायत की कि सरकारी बसों वाले रामामंडी में बसों को नहीं रोकते हैं। रास्ते में फगवाड़ा इत्यादि उतरने वाली महिला सवारियों को बसों में नहीं बिठाते हैं, जिससे उन्हें रोज परेशानी होती है। आज भी वह दो घंटे से रामामंडी में खड़ी हैं, लेकिन सरकारी बस वालों ने उन्हें नहीं बिठाया। इस पर मंत्री लाल जीत सिंह भुल्लर ने तुरंत जीएम को फोन लगाया। उन्होंने कहा कि सरकारी बसों के चालकों-परिचालकों को अभी हिदायत दें कि वह रामामंडी में बसों को रोकें। महिलाओं को जहां उतरना है, उन्हें वहां पर उतारें। उन्होंने साथ ही जीएम को यह भी कहा कि जो भी कर्मचारी कोताही बरते, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लें।
खुद ही कानून बनाने वाले तोड़ रहे कानून ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा कि जिन लोगों की बसों के चालान काटे गए हैं या फिर जालंधर की जिस फर्म की बसों को इम्पाउंड किया गया है, वह खुद ट्रांसपोर्ट मंत्री रहे हैं। उनकी पार्टी की सरकार लंबे समय तक सत्ता में रही है। उन्होंने अपने फायदे के लिए अपने मनमाफिक कानून बनाए। अब खुद ही टैक्स चोरी करके कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पूर्व की सरकारों में ट्रांसपोर्ट माफिया ने खूब लूट की है, लेकिन अब राज्य में सत्ता का तख्ता पलट हो चुका है। ट्रांसपोर्ट माफिया पर नकेल डाली जाएगी। वह बदलाखोरी की भावना से काम नहीं करेंगे, लेकिन गलत काम करने वालों को बख्शेंगे भी नहीं। यदि ट्रांसपोर्ट में कोई आम आदमी पार्टी का नेता भी गलत कर रहा होगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।