You are currently viewing PPCC प्रधान राजा वड़िंग पहुंचे अमृतसर बाजवा-आशू और राज कुमार के साथ गोल्डन टेंपल दुर्ग्याणा मंदिर व श्री राम तीर्थ में हुए नतमस्तक

PPCC प्रधान राजा वड़िंग पहुंचे अमृतसर बाजवा-आशू और राज कुमार के साथ गोल्डन टेंपल दुर्ग्याणा मंदिर व श्री राम तीर्थ में हुए नतमस्तक

मान्यवर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग शुक्रवार सुबह अमृतसर पहुंचे। उनके साथ वर्किंग प्रेसिडेंट भरत भूषण आशू, अपोजीशन लीडर प्रताप सिंह बाजवा और डिप्टी लीडर राज कुमार चब्बेवाल भी थे। उनके इस दौरे के दौरान कुछ चयनित कांग्रेसी चेहरे ही साथ नजर आए, जबकि अन्य सीनियर लीडर्स को इसकी कोई जानकारी ही नहीं दी गई।

सुबह 4.30 बजे के करीब अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग गोल्डन टेंपल पहुंचे। उन्होंने पालकी साहिब की सेवा की। उनके साथ अमृतसर रूरल के प्रधान भगवंतपाल सिंह सच्चर और नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी मिट्‌ठू मदान भी थे। दौरे के दौरान अभी तक राजा वडिंग ने कोई राजनीतिक बयानबाजी नहीं की है। उनका कहना था कि वह सिर्फ गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त करने आए हैं।

दुर्ग्याणा व श्री राम तीर्थ मंदिर भी गए गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बाद कांग्रेस की नई ब्रिगेड दुर्ग्याणा मंदिर भी गई। यहां दुर्ग्याणा मंदिर कमेटी ने उन्हें सम्मानित किया। इसके बाद राजा वड़िंग, प्रताप सिंह बाजवा, भारत भूषण राजू और राज कुमार चब्बेवाल श्री राम तीर्थ भी गए और आशीर्वाद प्राप्त किया।