मान्यवर पंजाब के जालंधर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के आने से पहले ही हंगामा हो गया। बहुजन समाज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक के पास सड़क बीच में धरना लगा दिया। पुलिस के साथ आपसी खूब बहस हुई, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए वहां से उन्हें हटाया।
पता चला है कि अंबेडकर जयंती पर नकोदर चौक में बहुजन समाज पार्टी के नेता और कार्यकर्ता वहां पर इकट्ठा हुए थे। उन्होंने वहां पर भारत रतन बाबा साहेब भीम राम अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करने थे, लेकिन इसी बीच किसी बात को लेकर पार्टी के अपने ही कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
उन्होंने शहर की सबसे व्यस्ततम चौक पर खूब हंगामा किया। इसके बाद एक गुट वहां पर बीच सड़क में धरना लगाकर बैठ गया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए बहुत समझाने की कोशिश की। लेकिन जब नहीं माने तो हल्का बल प्रयोग करते हुए वहां से भीड़ को हटाया गया।
सड़क पर बैठे नेता इसी बीच पुलिस का विरोध करते हुए बहुजन समाज पार्टी के नेता और करतारपुर से प्रत्याशी रहे बलविंद्र सिंह एक पुलिस वाले का डंडा छीन लाए और अपने समर्थकों के साथ सड़क पर बैठ गए। वह इस बात का विरोध कर रहे थे कि पुलिस ने उनके कार्यकर्ताओं पर बल कैसे प्रयोग किया। इसी बीच वहां पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे।
उन्होंने कहा कि वह यहां पर धरना न लगाएं, लेकिन बलविन्दर कह रहे थे कि पुलिस ने लाठियां कैसे भांजी। इस पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वह कैमरों की फुटेज देख लेते हैं कि किसने लाठियां मारी हैं या ऐसे हालात खड़े क्यों हुए। इसके बाद पुलिस के खिलाफ नारे लगाते हुए वहां से वह उठ गए, लेकिन नकोदर चौक जहां पास में से ही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।