जालंधर मान्यवर 66 फुट रोड स्थित गार्डन एनक्लेव में सोसाइटी का गठन किया गया इस मौके पर सोसायटी में रहने वाले गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे सभी ने मिलकर अजय चतरथ को अपना प्रधान नियुक्त किया
और इस मौके पर एक समय शपथ समारोह भी हुआ जिसमें यह शपथ ली गई कि ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाएगा जो कॉलोनी को बदनाम करने में लगे हुए हैं और सभी अजय चतरथ के नेतृत्व में ही काम करेंगे और सुरेंद्र सिंह राजू ने हर तरह से साथ रहने का दिया भरोसा
चुने गए लोगों में अजय चतरथ प्रधान कुणाल कुंद्रा उप प्रधान और सचिन अवस्थी को केशियर न्युक्त किया गया इसके साथ ही एग्जीक्यूटिव बॉडी में वी डी कपूर, मेजर सिंह, संदीप टंडन, कपिल शूर, सुनील सिंगला, को मनोनीत किया गया. पंजाबी प्रेस क्लब की तरफ से इन को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी गई