You are currently viewing PPCC की नई टीम से राहुल गांधी की बैठक आज राजा वड़िंग बाजवा आशु और चब्बेवाल से मुलाकात में संगठन में बदलाव पर हो सकती है चर्चा

PPCC की नई टीम से राहुल गांधी की बैठक आज राजा वड़िंग बाजवा आशु और चब्बेवाल से मुलाकात में संगठन में बदलाव पर हो सकती है चर्चा

मान्यवर  पंजाब प्रदेश कांग्रेस के नए कमांडरों के साथ राहुल गांधी आज मुलाकात करेंगे। बैठक में पंजाब के संगठन में निचले स्तर पर भी कार्यकारिणी में बदलाव पर चर्चा हो सकती है। बैठक में पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु, पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और उपनेता डॉक्टर राजकुमार चब्बेवाल मौजूद रहेंगे।

हालांकि मुलाकात को कांग्रेस के नेता एक शिष्टाचार भेंट बता रहे हैं, लेकिन सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बैठक में पंजाब के संगठन और बगावती सुर अपनाने वाले नेताओं को लेकर भी विचार एवं मंथन होगा। कांग्रेस हाईकमान पार्टी के भीतर के क्लेश को देखते हुए और पार्टी के भीतर ही अनुशासन को भंग करने वाले नेताओं को खिलाफ सख्त एक्शन लेने के मूड में है।

बता दें कि रविवार को भी कांग्रेस हाईकमान ने अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को अध्यक्ष नियुक्त करते ही उन पर टिप्पणी करने वाले पूर्व विधायक सुरजीत सिंह धीमान को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। नवजोत सिंह सिद्धू के खासमखास एक और कांग्रेसी नेता ने नए अध्यक्ष पर कटाक्ष किए थे। सूत्रों का कहना है कि हाईकमान उन पर भी सख्त एक्शन ले सकती है। पार्टी हाईकमान पार्टी के भीतर अब हर सूरत में अनुशासन कायम रखना चाहती है और इसके लिए वह कोई भी सख्त कदम उठा सकती है।

वड़िंग पर धीमान ने लगाए थे संगीन आरोप अमरगढ़ से पूर्व विधायक सुरजीत सिंह धीमान ने नए अध्यक्ष को अपरिपक्व, अवसरवादी और भ्रष्ट बताया था। उन्होंने राजा वड़िंग पर ड्रग्स माफिया के साथ मिले होने के संगीन आरोप भी लगाए थे। धीमान ने आरोप जड़ा था कि वह ड्रग्स व पैसे के लेन-देन के मामले में सुर्खियों में रहे हैं, जिस कारण बादल परिवार के आगे झुक गए थे। ऐसे प्रधान की अध्यक्षता में पार्टी और कमजोर होगी। उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा था कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी को हमेशा एकजुट करने का प्रयास किया है, लेकिन पार्टी हाईकमान ने कभी नवजोत सिंह सिद्धू का साथ नहीं दिया।