मान्यवर पंजाब में मोहाली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के राइट हैंड हरबीर सिंह सोहल को खरड़ से गिरफ्तार किया है। हरबीर गैंगस्टर भुल्लर का राइट हैंड रहा है। जो उसके पैसों का हिसाब-किताब रखता था। भुल्लर की फिरौती के पैसों से खरीदी जमीन भी सोहल के ही नाम पर थी। मोहाली के SSP विवेकशील सोनी ने कहा कि आरोपियों से 30 बोर की चाइनीज पिस्टल, 3 मैगजीन, 9 MM पिस्टल और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
हरबीर अमृतसर का रहने वाला है। गैंगस्टर भुल्लर का कोलकाता में एनकाउंटर होने के बाद यह उसके गैंग का काम चला रहे थे। सोहल पेशे से पंजाबी सिंगर है। उसके साथ अमृतपाल सिंह उर्फ सत्ता निवासी बस्सी पठाना भी रह रहा था लेकिन वह पुलिस से बचकर भागने में कामयाब रहा।
नेट कॉलिंग के जरिए विदेश से मांगते फिरौती, सोहल करता था वसूली
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया कि भुल्लर गैंग के यह गुर्गे नेट कॉलिंग के जरिए कारोबारियों से फिरौती मांगते थे। इसमें कनाडा में बैठा अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला और ऑस्ट्रेलिया में बैठा गुरजंट सिंह उर्फ जंटा इनकी मदद करते थे। यही दोनों गैंगस्टर इन्हें आगे के लिए टारगेट देते थे। यह दोनों विदेश से नेट कॉलिंग के जरिए फिरौती मांगते थे और फिर हरबीर सोहल और सत्ता उसकी वसूली करते थे। पुलिस का कहना है कि हथियार समेत इनकी गिरफ्तारी से संभावना है कि यह किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे। हालांकि अभी इन्हें टारगेट मिलना बाकी था।
मोहाली में तेज होगी वैरिफिकेशन
SSP विवेकशील सोनी ने बताया कि मोहाली में अब किराएदारों की वैरिफिकेशन तेज की जाएगी। किसी क्रिमिनल वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी यहां न छुपें, इसके लिए रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी वालों को भी जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा चंडीगढ़ और पंचकूला पुलिस के साथ मिलकर ट्राई सिटी में ऐसे क्रिमिनल्स के ठहरने पर शिकंजा कसा जाएगा।