You are currently viewing APJ School Mahavir Marg में नवीन सत्र 2022 – 23 का शुभारंभ हवन पूजन से किया गया।

APJ School Mahavir Marg में नवीन सत्र 2022 – 23 का शुभारंभ हवन पूजन से किया गया।

मान्यवर APJ School Mahavir Marg में नवीन सत्र (2022 – 23) का शुभारंभ हवन पूजन से किया गया। इस हवन पूजन में स्कूल प्रिंसिपल श्री गिरीश कुमार जी, वाइस प्रिंसिपल श्री वी के खन्ना जी तथा विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाओं ने आहुतियां अर्पित की। पिछले दो सालों से कोरोना के कारण विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे थे

नवीन सत्र में पढ़ाई ऑफलाइन होने जा रहा है । इस हवन पूजन में ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वह हमें असत्य से सत्य की ओर अंधकार से प्रकाश की ओर तथा मृत्यु से अमरता की ओर ले जाएं। मां सरस्वती से भी यह प्रार्थना की गई कि वह हमें ज्ञान प्रदान करें तथा हमेशा सन्मार्ग पर चलने की शक्ति प्रदान करें।

विद्यालय तथा एपीजे मैनेजमेंट की उन्नति के साथ-साथ विश्व के कल्याण की प्रार्थना की गई। विद्यालय के प्रिंसिपल श्री गिरीश कुमार जी ने कहा कि शिक्षा प्रदान करना सबसे बड़ा यज्ञ है और हम अध्यापकों को इस यज्ञ को पूर्ण निष्ठा से करना चाहिए।