मान्यवर 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इसके चलते माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में 2 से 10 अप्रैल तक नवरात्र मेले का आयोजन होगा। कोरोना की वजह से दो साल बाद इस बार माता के दर्शन के लिए लोगों को काफी भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में पंचकूला पुलिस विभाग की तरफ से मेले को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
बता दें कि मंदिर परिसर में मेले के दौरान हजारों श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए आते हैं। पुलिस ने माता मनसा देवी मेले में 15 पुलिस नाके लगाकर 1000 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की है। सभी नाकों पर 24 घंटे पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। मेले में श्रद्धालुओं की समस्याओं के समाधान के लिए एक सहायता केंद्र भी बनाया गया है, जहां पर पुरुष व महिला पुलिस कर्मचारी तैनात होंगे। असाल्ट ग्रुप की टीम तैयार कर मेले में तैनात की गई है, ताकि बम इत्यादि की सूचना पर तुरंत घटनास्थल पर जाकर कार्रवाई की जा सके। विशेषकर एंटी सेबोटेज की टीम, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, क्राइसिस मैनेजमेंट टीम, स्ट्राइकिंग रिजर्व, टीयर गैस स्क्वाड, बम डिस्पोजल, एंबुलेंस, फायर बिग्रेड टीमों को भी तैनात किया है।
DCP मोहित हांडा ने बताया कि मेले में आसपास सार्वजनिक स्थान पर संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो उससे छेड़छाड़ न करें और तुरंत सूचना मेला कंट्रोल रूम के पास तैनात पुलिस कर्मचारियों को दें। मेले में बॉडी कैमरा से भी कड़ी निगरानी की जाएगी।
वहीं, चैत्र नवरात्र के चलते मंदिरों में तैयारियां जोरों से चल रहीं है। कोविड नियमों में छूट के बाद इस बार मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। मोरनी के प्रसिद्ध माता बगलामुखी मंदिर में नवरात्र की तैयारी पूरी हो चुकी है। मंदिर के महंत स्वामी विश्वमित्र आनंद गिरि ने बताया कि दो से 10 अप्रैल तक मंदिर में विशेष पूजन होगा। श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। रोजाना भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के लोग हिस्सा लेंगे।