You are currently viewing पंजाब में 1 अप्रैल से बढ़ेंगा जेब पर बोझ दवाइयों के दाम बढ़ेंगे देना होगा पहले से ज्यादा टोल टैक्स

पंजाब में 1 अप्रैल से बढ़ेंगा जेब पर बोझ दवाइयों के दाम बढ़ेंगे देना होगा पहले से ज्यादा टोल टैक्स

मान्यवर अप्रैल में नए वित्त वर्ष की शुरुआत होते ही लोगों की जेब पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। पेट्रोल-डीजल के दाम वीरवार सुबह एक बार फिर बढ़ गए हैं। इसी के साथ पंजाब के अधिकतर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पास पहुंच गया है। पैरासिटामाल सहित 700 से ज्यादा दवाइयों के दाम भी एक अप्रैल से बढ़ने तय हैं। यहीं नहीं पंजाब के विभिन्न टोल प्लाजा पर टोल रेट भी बढ़ने जा रहा है।

इसलिए बढ़ रहे दवाइयों के दाम नेशनल फार्मा प्राइसिंग अथारिटी ने 10-12 फीसद दवाइयों के रा-मैटीरियल को महंगा करने के फैसले पर मुहर लगाई है। पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान सुरिंदर दुग्गल के अनुसार बुखार, इंफेक्शन, दिल की बीमारियां, हाई ब्लड प्रेशर, चर्म रोग और एनीमिया के इलाज सहित कई अन्य बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। इसमें पैरासिटामोल, फेनोबार्बीटोन, फिनाइटोइन सोडियम, एजिथरोमाइसिन, सिपरोफ्लोक्सासीन, हाइड्रोक्लोराइड तथा मेट्रोनिंडाजोल सहित कई साल्ट सूची में शामिल किए गए हैं, जो अगले माह महंगे होने वाले हैं।

प्रापर्टी टैक्स नहीं भरा तो लगेगा जुर्माना नगर निगम का फाइनेंसियल ईयर आज समाप्त हो रहा है। प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने की भी आज आखिरी तारीख है और 1 अप्रैल से जुर्माना और ब्याज दोनों देना होगा। नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स डिपार्टमेंट वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट लहबजारी व अन्य विभागों की आज तक की इनकम की समीक्षा करेंगे कि निगम के यह विभाग पिछले साल की तुलना में नुकसान में रहे हैं या टारगेट अचीव किया है।