You are currently viewing पेट्राेल-डीजल के बढ़ते दामों से लोग परेशान अमृतसर में एक तेल 3.07 दूसरा 2.98 रुपए महंगा हुआ सोमवार तक तो 100 पार चला जाएगा रेट

पेट्राेल-डीजल के बढ़ते दामों से लोग परेशान अमृतसर में एक तेल 3.07 दूसरा 2.98 रुपए महंगा हुआ सोमवार तक तो 100 पार चला जाएगा रेट

मान्यवर सप्ताह की शुरुआत से चला पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को छोड़कर मंगलवार से आज तक पेट्रोल-डीजल के दामों में तकरीबन रोजाना .75 से .77 रुपए की बढ़ोतरी हो रही है। अगर यही हाल रहा तो सोमवार को अमृतसर में पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार और डीजल 90 रुपए के करीब पहुंच जाएगा।

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार व पेट्रोलियम कंपनियां अब उपभोक्ताओं को झटका देते हुए रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही हैं। इस सप्ताह को सोमवार पेट्रोल के दाम 95.91 रुपए प्रति लीटर थे, जबकि शनिवार को यह दाम 3.07 रुपए बढ़कर 98.68 रुपए हो गए। इसी तरह डीजल सोमवार को 84.45 रुपए प्रति लीटर था और अब 2.98 रुपए बढ़कर 87.43 रुपए हो चुका है।

सोमवार तक 100 रुपए के पार होगा दाम सरकार व पेट्रोलियम कंपनियां जिस तरह पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर रही हैं, उस तरह पेट्रोल डीजल के दाम आने वाले दिनों में 1.50 रुपए तक बढ़ जाएंगे। जिसके बाद अगले सप्ताह की शुरुआत में पंजाब के लोगों को पेट्रोल दोबारा 100 रुपए व डीजल तकरीबन 90 रुपए प्रति लीटर के अनुसार डलवाना होगा।

नवंबर 2021 में 111.73 रुपए पहुंचा था पेट्रोल पंजाब के लिए यह दूसरी बार होगा, जब पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार होने जा रहे हैं। पिछले साल 2 नवंबर 2021 को पेट्रोल के दाम सर्वाधिक 111.73 रुपए हुए थे और 1 नवंबर को डीजल के दाम भी 101.28 रुपए दर्ज किए गए थे। इसके बाद पेट्रोल-डीजल के वैट पर कटौती कर पंजाबवासियों को राहत दी गई थी।

2016 में थे अच्छे दिन लगातार बढ़ रहे दामों के बीच 2016 ऐसा साल था जब पेट्रोल व डीजल के दाम सबसे कम हुए थे। 1 मार्च 2016 को पेट्रोल के दाम 61.74 रुपए और डीजल के दाम 1 फरवरी 2016 को 44.96 रुपए दर्ज किए गए थे। इसके बाद से पेट्रोल के दामों ने यह आंकड़ा कभी नहीं छुआ।