You are currently viewing मोहाली कोर्ट में बिक्रम मजीठिया की पेशी पटियाला जेल में बंद हैं ड्रग्स केस में फंसे अकाली नेता पंजाब सरकार बदल चुकी SIT

मोहाली कोर्ट में बिक्रम मजीठिया की पेशी पटियाला जेल में बंद हैं ड्रग्स केस में फंसे अकाली नेता पंजाब सरकार बदल चुकी SIT

मान्यवर ड्रग्स केस में फंसे दिग्गज अकाली नेता बिक्रम मजीठिया की आज मोहाली कोर्ट में पेशी होगी। मजीठिया करीब एक महीने से पटियाला जेल में बंद हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोर्ट में सरेंडर किया था। जिसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में हैं। यह पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी हो सकती है।

इसी दौरान राज्य में नई बनी CM भगवंत मान की AAP सरकार ने इसकी जांच वाली स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को बदल चुकी है। सुनवाई के दौरान नई टीम मजीठिया से पूछताछ के लिए रिमांड मांग सकती है।

पुरानी SIT इंचार्ज पर लगे थे गंभीर आरोप मान सरकार ने AIG बलराज सिंह की जगह IG गुरशरन सिंह संधू की सुपरविजन में AIG एस. राहुल की अगुवाई वाली AIG रणजीत सिंह, DSP रघबीर सिंह और अमनप्रीत सिंह की टीम बनाई है। बलराज पर आरोप लगे थे कि मजीठिया पर केस दर्ज होते ही उनके बेटे प्रिंसप्रीत सिंह को प्रमोट कर दिया गया। इसके अलावा अकाली दल ने भी उन पर बदलाखोरी के तहत काम करने का आरोप लगाया था।

ट्रायल और हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी जमानत बिक्रम मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद उन्होंने मोहाली कोर्ट में अग्रिम जमानत लगाई थी, हालांकि यह खारिज हो गई। इसके बाद वह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट चले गए। वहां कुछ दिन की अंतरिम राहत के बाद उनकी याचिका खारिज हो गई। फिर वह सुप्रीम कोर्ट गए। सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए 23 फरवरी तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। इसके बाद 24 फरवरी को कोर्ट में सरेंडर करते ही उन्हें जेल भेज दिया गया।

चुनाव हारे मजीठिया, पत्नी बनी विधायक बिक्रम मजीठिया ने इस बार अमृतसर ईस्ट से पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ा था। जहां सिद्धू और मजीठिया का मुकाबला माना जा रहा था लेकिन चुनाव आम आदमी पार्टी की जीवनजोत कौर जीत गई। हालांकि मजीठिया की पत्नी गनीव कौर मजीठिया मजीठा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बन गई हैं।