You are currently viewing AIMIM ने महाविकास अघाड़ी में शामिल होने का ऑफर दिया, राउत बोले-ये बीजेपी की ‘B’ टीम हैं, वहीं रहें

AIMIM ने महाविकास अघाड़ी में शामिल होने का ऑफर दिया, राउत बोले-ये बीजेपी की ‘B’ टीम हैं, वहीं रहें

मान्यवर महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में आने से रोकने के लिए AIMIM ने महाविकास अघाड़ी में शामिल होने की पेशकश की है। औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने स्वास्थ्य मंत्री और एनसीपी नेता राजेश टोपे से मिलकर यह संदेश शरद पवार तक पहुंचाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि AIMIM को शामिल कर लेने के बाद महाविकास अघाड़ी की सरकार जो अभी तीन चक्कों की गाड़ी की तरह चल रही है, उसमें एक चक्का और जुड़ जाएगा और संतुलन सही हो जाएगा।

सांसद जलील ने कहा कि इससे बीजेपी के विजय रथ को रोकना भी आसान हो जाएगा। इम्तियाज की इस पेशकश पर एनसीपी चीफ शरद पवार के डिसीजन का सभी को इंतजार है। महाराष्ट्र में सत्ता पक्ष में शामिल सभी पार्टियां AIMIM को बीजेपी की ‘B’ टीम कहती रही हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत ने फिर से शनिवार को AIMIM को BJP की ‘B’ टीम कह कर संबोधित किया।

इस पर AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने कहा, ‘मैंने खुद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस, एनसीपी के साथ मिल कर गठबंधन की कोशिश की थी। लेकिन मुझे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला था। आप हम पर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगाते हैं, इसीलिए तो खुल कर प्रस्ताव दे रहा हूं कि हम आपके साथ आना चाहते हैं। अब हमने ऑफर दिया है, आपके जवाब का इंतजार है।’

शिवसेना बन चुकी है जनाब शिवसेना: फडणवीस
AIMIM के महा विकास अघाड़ी में शामिल होने के इस प्रस्ताव पर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा, ‘कोई भी आए बीजेपी को हराया नहीं जा सकता, वैसे भी ये सारे लोग एक ही हैं। लोगों का विश्वास मोदी जी पर है। अब इतना ही देखना है कि शिवसेना का इस पर क्या रुख होता है। वैसे भी हिंदू हृदयसम्राट बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना अब ‘जनाब शिवसेना’ हो चुकी है। शिवसेना ने अब अजान कंपटीशन भी करवाना शुरू कर दिया है। देखना है कि शिवसेना और कहां तक जाएगी।

कट्टरपंथियों को शिवसेना अपनी पार्टी लगती है: नितेश राणे
बीजेपी विधायक नितेश राणे ने भी कटाक्ष करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘अब सिर्फ आईएसआईएस का प्रस्ताव आना बाकी है। कट्टरपंथियों को अब शिवसेना अपनी पार्टी जैसी मालूम हो रही है।’

जो औरंगजेब को अपना आदर्श मानते हैं उनसे कैसा गठबंधन: राउत
हालांकि, शिवसेना सांसद संजय राउत ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र और शिवसेना के आदर्श छत्रपति शिवाजी महाराज हैं, संभाजी राजे महाराज हैं। ऐसी पार्टी का एक ऐसी पार्टी से गठबंधन कैसे हो सकता है जो औरंगजेब को अपना आदर्श मानती है। उसके सामने अपना सिर झुकाती है। उल्टा बीजेपी और AIMIM की सीक्रेट अलायंस है। AIMIM बीजेपी की बी टीम है, यह उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के चुनाव में साफ हो चुका है। औरंगजेब के सामने सर झुकाने वाले के साथ हमारा कोई गठबंधन नहीं हो सकता है। हमारा उनके साथ अलायंस होगा, यह कल्पना से परे है।’