You are currently viewing जालंधर में दिलबाग नगर एक्सटेंशन वेलफेयर सोसाइटी ने विश्व शांति के लिए की अरदास रागी जत्थे ने किया शबद गायन

जालंधर में दिलबाग नगर एक्सटेंशन वेलफेयर सोसाइटी ने विश्व शांति के लिए की अरदास रागी जत्थे ने किया शबद गायन

मान्यवर दिलबाग नगर एक्सटेंशन वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से सरबत के भले तथा विश्व शांति को लेकर अरदास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका आगाज श्री सुखमणि साहिब के निरंतर जाप के साथ किया गया। इसके उपरांत रागी जत्थे के सदस्यों ने एक के बाद एक कई मनमोहक शबद प्रस्तुत कर संगत को गुरु चरणों से जोड़ा। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक शीतल अंगुराल के भाई सनी अंगुराल, पार्षद मदन लाल खिंदर तथा पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया ने सोसाइटी द्वारा धर्म के प्रचार तथा मानवता की सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

सोसाइटी के अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि इलाके की समस्याओं का समाधान करने के लिए सोसायटी के बैनर तले व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तरह आपसी भाईचारे की मजबूती के लिए सभी पर्व तथा त्यौहार व्यापक स्तर पर मनाए जाते हैं। सोसाइटी की तरफ से सभी अतिथियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित हुआ।

इस मौके पर सौरभ सेठ, तरसेम थापा, शम्भू मन्दिर के ट्रस्टी सुमीत कपूर, शिवदुर्गा मन्दिर से नव कुन्द्रा, अमरजीत सिंह धमीजा, बलविंदर सिंह ग्रीनलैंड, जैदविन्दर सिंह, बख्तावर चन्द धूपर, प्रताप सरंगल, रामप्रकाश धमीजा, अश्वनी वर्मा, विनोद राजपूत, लवली ओबेरॉय, कमल ठकर बंटी, एडवोकेट गुरविंदर, पुनीत विनायक, प्रिंस धालीवाल हांगकांग, आइएस कोहली, अनिल मेहंदीरत्ता, विनोद लुधरा, राहुल मोहिन्दरू, शाम सुंदर ऐरी, नरेश मिढा, बृज चड्डा, सोनू कांडा, हरप्रीत सिंह, अश्वनी अरोड़ा, डा. एन एस धालीवाल, प्रेम दुआ, अशोक बबर, राजेश मनचंदा, वनीत चोपड़ा ,राज कुमार बस्सी सहित सदस्य मौजूद थे।