You are currently viewing नए CM के शपथ ग्रहण से पहले सरकार का फैसला पंजाब में कोविड की सभी पाबंदियां खत्म खटकड़ कलां में कल जुटेगी लाखों की भीड़

नए CM के शपथ ग्रहण से पहले सरकार का फैसला पंजाब में कोविड की सभी पाबंदियां खत्म खटकड़ कलां में कल जुटेगी लाखों की भीड़

मान्यवर पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान के शपथ ग्रहण से पहले सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में कोविड से जुड़ी सभी पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं। राज्य के गृह सचिव अनुराग वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार का यह फैसला इसलिए अहम है क्योंकि कल ही खटकड़ कलां में सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में लाखों की भीड़ जुटने की संभावना है। ऐसे में वहां कोविड से जुड़ी शारीरिक दूरी और मास्क को लेकर आलोचना हो सकती थी।

पंजाब में सिर्फ 265 एक्टिव केस पंजाब में कोरोना का ग्राफ काफी कम हो चुका है। सोमवार तक राज्य में 285 एक्टिव केस बचे हैं। सोमवार को चौबीस घंटे में 48 पॉजीटिव केस मिले। इनमें 18 ऑक्सीजन सपोर्ट, 4 आईसीयू और 1 मरीज को वैंटिलेटर पर रखा गया है। पंजाब में कोविड का पॉजीटिविटी रेट भी तेजी से गिरते हुए 0.37% हो चुका है।

पंजाब में 17,724 लोग दम तोड़ चुके
पंजाब में कोरोना की महामारी से 17,724 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक कोरोना के 7 लाख 58 हजार 749 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 7 लाख 40 हजार 760 लोग ठीक हो चुके हैं। सबसे ज्यादा 2,277 मौतें लुधियाना में हुई हैं। इसके बाद 1,682 मौतें अमृतसर और 1578 मौतें जालंधर में हुई हैं।