मान्यवर पंजाब में सत्ता में आते ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने छापामारी अभियान चला दिया है। कोई अस्पतालों में छापे मार रहा है तो कोई थानों-नाकों की चैकिंग कर रहा है। इसी क्रम में देर रात जालंधर सेंट्रल से आम आदमी पार्टी के नव निर्वाचित विधायक रमन अरोड़ा पुलिस थाने में पहुंच गए।
विधायक ने जालंधर के पुलिस थाना डिविजन नंबर 4 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने थाने के रजिस्टर चैक किए। जो लोग थाने में शिकायत दर्ज करवाने आए थे, उनसे भी बातचीत की कि कहीं उन्हें परेशानी तो नहीं आ रही है। विधायक ने थाने में आकर स्टाफ के बारे में भी पूरी जानकारी ली कि कौन कहां गया हुआ है और क्या उसकी रिकॉर्ड में एंट्री है या नहीं।
थाने में सब कुछ दुरुस्त मिला विधायक रमन अरोड़ा ने छापामारी के बाद पत्रकारों को बताया कि थाने में सब कुछ ठीक मिला। उन्हें खुशी है कि थाने में सारा स्टाफ चौकस था। थाना प्रभारी रात 11 बजे किसी के बयान लेने बाहर गए हुए थे। उनसे पहले थाने की चैकिंग के लिए रात को पुलिस के अधिकारी भी आए हुए थे। उनसे थाने की समस्याओं के बारे में पूछे जाने पर कहा कि स्टाफ ने उन्हें अभी तक कोई समस्या नहीं बताई है। यदि कोई समस्या होगी को उसे तुरंत दूर किया जाएगा।
उनसे छापामारी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह क्रम अलग-अलग विभागों में लगातार जारी रहेगा। उनसे यह पूछे जाने पर कि पूर्व विधायकों ने एसा नहीं किया तो वह बोले कि यही उनकी गलती रही। पब्लिक डीलिंग वाले स्थानों पर नजर रखना बहुत जरूरी है। यहां पर ही तो आकर लोग परेशान होते हैं और शिकायतें करते हैं कि उनके काम नहीं हो रहे हैं। सभी दफ्तरों का माहौल दुरुस्त किया जाएगा।