You are currently viewing सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ केस की सुनवाई:चंडीगढ़ कोर्ट में होगी आज; संजू गाने में वकीलों की छवि खराब करने का आरोप; मुआवजे की मांग

सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ केस की सुनवाई:चंडीगढ़ कोर्ट में होगी आज; संजू गाने में वकीलों की छवि खराब करने का आरोप; मुआवजे की मांग

मान्यवर मानसा से कांग्रेस उम्मीदवार और गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मुसेवाला के खिलाफ दायर केस में आज चंडीगढ़ जिला अदालत में सुनवाई है। एडवोकेट सुनील मल्लन ने यह केस दायर किया है। संजू गीत से कमाई रकम वकीलों को मुआवजे के रुप में बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के एडवोकेट वेल्फेयर फंड में डलवाए जाने की मांग की गई है।

आरोप के मुताबिक, मूसेवाला ने संजू गीत में वकीलों के बारे में आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग किया है। उसने जान बूझकर वकील भाईचारे की छवि खराब करने का काम किया है। उसने गलत नियत से यह गीत बनाया। वकील सुनील मल्लन के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला ने अदालती समन स्वीकार नहीं किए थे। ऐसे में अब अदालत मामले में सुनवाई करेगी।

मुसेवाला पर युवाओं को हिंसा के लिए उकसाने के आरोप दायर याचिका के मुताबिक, गाने के जरिए मूसेवाला बॉर्डर स्टेट (पंजाब) के युवाओं को हिंसा और दंगे-फसाद के लिए उकसा रहा है। मूसेवाला पर गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप भी लगाए गए हैं। वह गाने में भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल करता है।

मूसेवाला के कृत्य को आईपीसी की धाराओं, आर्म्स एक्ट और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत बताया गया है। इनमें देश के खिलाफ कृत्य करना, आपराधिक साजिश रचना, सांझा प्रयास, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना, छवि को ठेस पहुंचाना, धमकाना आदि शामिल है।

कहा गया है कि मूसेवाला के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई बनती है। एडवोकेट सुनील कुमार मल्लन ने मूसेवाला के अलावा मामले में संजू गीत म्यूजिक डायरेक्टर गगनदीप सिंह, वीडियो डायरेक्टर नवकरण बराड़ और अन्यों को पार्टी बनाया है। याची के मुताबिक, मूसेवाला बरनाला जिले में एके-47 भी चलाता दिखा था। इसकी वीडियो वायरल होने पर पंजाब पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया था। मूसेवाला के खिलाफ मानसा में फरवरी 2020 में गाने के माध्यम से भद्दी शब्दावली इस्तेमाल करने को लेकर केस दर्ज हुआ था।

संगरुर जिले में भी उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। उसे एक आपराधिक केस में जब जमानत दी गई तो उसने अंडरटेकिंग दी थी कि वह ऐसे गाने नहीं गाएगा, मगर जमानत पर छूटकर फिर से वह ऐसे गीत गाने लगा है।